×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

New IT Rules: ट्विटर के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र का इस्तीफा, कुछ ही हफ्ते पहले हुई थी नियुक्ति

New IT Rules: ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 27 Jun 2021 10:29 PM IST (Updated on: 27 Jun 2021 10:53 PM IST)
New IT Rules: ट्विटर के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र का इस्तीफा, कुछ ही हफ्ते पहले हुई थी नियुक्ति
X

New IT Rules: भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर में चल रहे टकराव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। ट्विटर इंडिया ने धर्मेंद्र की नियुक्ति कुछ सप्ताह पहले ही नए आईटी नियमों के पालन के लिए की थी। सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से वेबसाइट से भी उनका नाम हटा दिया गया है। क्योंकि कंपनी की वेबसाइट पर अब धर्मेंद्र चतुर का नाम नजर नहीं आ रहा है। इस संबंध में ट्‌विटर ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार दिया है।

नये आईटी नियमों के मुताबिक, ट्‌विटर की तरफ से अंतरिम शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। अंतरिम शिकायत अधिकारी की कार्रवाई लोगों की शिकायत सुनकर उनपर कार्रवाई करने के लिए नियुक्ति की गई थी। धर्मेंद्र चतुर ने अपनी नियुक्ति के कुछ सप्ताह बाद ही इस्तीफा दे दिया है। ट्‌विटर ने अब उनके स्थान पर वेबसाइट पर अमेरिका का पत्राचार का एक पता और ईमेल आईडी डाला है।

नए आईटी नियमों के मुताबिक, सोशल मीडिया कंपनी को एक शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करना अनिवार्य है और उसके बारे में पूरी जानकारी भारत सरकार को भी देना है। इस अधिकारी की नियुक्ति पर भारत सरकार और ट्‌विटर के बीच विवाद भी हुआ था। इसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए ट्‌विटर से सुरक्षा कवच को वापस ले लिया था। इसके बाद ट्‌विटर ने अंतरिम शिकायत अधिकारी की नियुक्ति की और सरकार को इसकी जानकारी दी थी।

नए आईटी नियमों में कहा गया है कि ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति करना है, लेकिन ट्‌विटर की तरफ से इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा था।
बता दें कि नई आईटी नियमों को लेकर ट्विटर और भारत सरकार के बीच तनातनी जारी है।










\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story