×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना पॉजिटिव को अब वैक्सीन के लिए करना होगा 9 महीने इंतजार, जल्द होगा फैसला

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को रिकवर होने के करीब 9 महीने बाद ही टीका लग सकता है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Ashiki
Published on: 18 May 2021 12:48 PM IST
Corona Vaccination
X

 (Photo-Ashutosh Tripathi Newstrack)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार जारी है। हालांकि कोरोना के जंग में वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम भी तेजी से जारी है। इन सब के बीच वैक्सीन की नीतियों में कई बदलाव हो रहे हैं। हाल ही में कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए 6 महीने बाद टीका लगाने की बात कही गयी थी। अब खबर मिली है कि किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है, तो उसे रिकवर होने के करीब 9 महीने बाद ही टीका लग सकता है।

जानकारी के मुताबिक नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (NEGVAC) की ओर से जल्द ही इसपर फैसला लिया जा सकता है। NEGVAC ने कोरोना से रिकवरी के नौ महीने बाद ही टीका लगवाने का सुझाव दिया है। एक्सपर्ट ग्रुप की ओर से तथ्यों को देखते हुए ऐसा सुझाव दिया गया है। दरअसल, भारत में कोरोना की पहली लहर के दौरान कोरोना के रिइन्फेक्शन का रेट 4.5 फीसदी तक था। साथ ही इस दौरान 102 दिन का अंतर देखने को मिला था। इसके अलावा कुछ देशों में स्टडी में पाया गया है कि कोरोना संक्रमित के बाद 6 महीने तक इम्युनिटी रह सकती है, इसलिए इतना वक्त जरूरी है।

कुछ दिन पहले ही बदले थे नियम

गौरतलब है कि टीकाकरण को लेकर हाल ही में भी नियमों में कुछ बदलाव किया गया था, जिसके तहत अब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए 12 से 16 हफ्ते हफ्ते इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों को 6 महीने इंतज़ार की बात कही गयी थी, लेकिन अब ये नौ महीने तक हो सकती है। इसके अलावा गर्भवती महिला के पास डिलीवरी के बाद ले सकती है।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story