Omicron Case In India: दिल्ली-मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई तेज, यूपी में बढ़े मामले

Omicron Case In India: कोरोना महामारी ने देश के दो राज्यों एक राजधानी दिल्ली और दूसरी आर्थिक नगरी मुंबई को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है, जहां नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले ज्यादे आ रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 29 Dec 2021 5:50 PM GMT
Omicron Case In India: Corona speeded up in Delhi-Mumbai, two cities of India, cases increased in UP
X

ओमिक्रॉन वैरिएंट: photo - social media 

New Delhi: कोरोना महामारी ने अपना पुराना रूप धारण करना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन ने देश की आर्थिक नगरी मुंबई को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। मुंबई में पिछले दिनों जहां कोरोना केस बढ़ने की रफ़्तार तेज हुई है, वहीं देश में भी कोरोना के मामले फिर रफ्तार पकड़ने लगे हैं।

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने चुनौती को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में आज मायानगरी मुंबई में फिर कोरोना विस्फोट हो गया है। राजधानी दिल्ली में स्थिति और भी ख़राब हो गई है जो काबू से बाहर हो गई है।

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night curfew in Uttar Pradesh)-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टियों या इवेंट में 200 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो पाएंगे। इसीके साथ राज्य में रात का कर्फ्यू 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अगले आदेश तक लागू रहेगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही कोरोना महामारी अधिनियम अब 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (ग्यारहवां संशोधन) विनियमावली 2021 को अधिसूचित किया गया है। इसकी जो समयावधि 31 दिसंबर को खत्म हो रही थी, उसे अब 31 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

photo - social media

धारावी में कोरोना के 17 नए मामले

बताया जा रहा है कि मुंबई में एक दिन में 2510 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। धारावी में भी 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गए हैं। एक दिन में 923 मामले आने से सभी परेशान हैं। संक्रमण दर भी 1.29 फीसदी दर्ज किया गया है। राजस्थान में भी 217 दिन बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहां पर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 131 दर्ज किया गया है।

मुंबई में कोरोना के मामले तेजी, आ रहे रोज नए केस

देश की मायानगरी मुंबई में कोरोना के 1377 केस सामने आए थे। लेकिन आज ये आंकड़ा सीधे 2510 पहुंच गया है। ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। चिंता का विषय ये भी है कि कोरोना रफ्तार को रोकना प्रशासन के लिए खासा मुश्किल हो सकता है। इन बढ़ते मामलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐस ही मामले बढ़ते रहे और संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा रहा, तो यहां भी दिल्ली की तरह कुछ और पाबंदियां लगानी पड़ेंगी।

photo - social media

दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले सबसे ज्यादा

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। 70 प्रतिशत तक का इजाफा देखने को मिला है। ओमिक्रॉन के मामले में तो दिल्ली सबसे आगे चल रहा है। अभी वहां पर 236 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

दिल्ली में अभी येलो अलर्ट

राजधानी दिल्ली में अभी येलो अलर्ट लगाया गया है। जिसके कारण सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं और रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ लोग जा सकते हैं। इसके अलावा शादियों में भी मेहमानों की संख्या को सीमित कर दिया गया है और मेट्रो ट्रैवल के दौरान भी सख्ती बढ़ा दी गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story