×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Omicron Update in India: तेज़ी से बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले, देश में ओमिक्रोन संक्रमित मामलों की संख्या पहुंची 1,431

Omicron Update in India: भारत में ओमिक्रोन संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि के साथ ही भारत में 1 महीने से भी कम समय में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 1 Jan 2022 12:28 PM IST
Omicron
X

ओमिक्रॉन से दुनिया को खतरा (फोटो-सोशल मीडिया)

Omicron Update in India: भारत में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों (Omicron Update in India) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तथा इन बढ़ रहे मामलों के साथ ही प्रशासन और आम लोगों के तनाव का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। अब ऐसे में प्रशासन के समक्ष सबसे ज़रूरी मुद्दा कोविड 19 वैक्सीन (covid 19 vaccine) और उचित रूप से कोरोना परीक्षण (corona test) को लागू कराना है जिससे अधिक से अधिक आबादी संक्रमण से सुरक्षित रह सके।

भारत में ओमिक्रोन संक्रमण (omicron case in india today) के पहले मामले की पुष्टि के साथ ही भारत में 1 महीने से भी कम समय में ओमिक्रोन संक्रमण के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में अबतक कुल 1,431 ओमिक्रोन संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

भारत में ओमिक्रोन संक्रमण अबतक कुल 23 राज्यों में फैल चुका है, जिसमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 454 ओमिक्रोन संक्रमण के मामले दर्ज हैं।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस

शनिवार सुबह तक भारत में प्राप्त इन 1,431 ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों के अंतर्गत महाराष्ट्र में सर्वाधिक 454 मामले दर्ज किए गए हैं तथा इसके बाद दिल्ली में 351, तमिलनाडु में 118, गुजरात में 115 और केरल में 109 मामलों की पुष्टि हो गयी है।

राज्य और केंद्र सरकार लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामलों के मद्देनजर समीक्षा बैठक और मॉनिटरिंग कर रही हैं लेकिन संक्रमण के मामले किसी भी प्रकार से थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

दूसरे देशों से यात्रा कर भारत आने वाले यात्रियों पर भी विशेषकर ध्यान दिया जा रहा है तथा ऐसे लोगों का समय से कोरोना और ओमिक्रोन परीक्षण भी किया जा रहा है।

हालांकि अब लोगों को भी अत्यधिक सतर्कता बरतने की ज़रूरत है तथा इन हालातों में सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का अवश्य रूप से पालन करने के साथ ही मास्क लगाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना भी बेहद आवश्यक है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story