×

Omicron लाएगा महालहर: जानें भारत में कब आएगी कोरोना की तीसरी लहर, IIT वैज्ञानिकों ने किया दावा

Omicron Variant in India: कोरोना महामारी एक बार फिर पूरी दुनिया में आतंक मचाए हुए है। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' (Omicron) डर की बड़ी वजह है। भारत में फरवरी महीने में कोरोना की 'तीसरी लहर' (Third wave) की संभावना जताई जा रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 22 Dec 2021 10:31 AM IST (Updated on: 22 Dec 2021 10:36 AM IST)
त्योहारी सीजन में बंगाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
X

त्योहारी सीजन में बंगाल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)




Omicron Variant in India: कोरोना महामारी एक बार फिर पूरी दुनिया में आतंक मचाए हुए है। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' (Omicron) डर की बड़ी वजह है। भारत में फरवरी महीने में कोरोना की 'तीसरी लहर' (Third wave) की संभावना जताई जा रही है। यह जानकारी चिंता बढ़ाने वाली है।

ताजा स्टडी में दावा किया गया है, कि फरवरी 2022 में भारत में ओमिक्रॉन चरम पर पहुंच सकता है। इस स्टडी में यह भी कहा गया है, कि इससे भारत को चिंतित होने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है। शोध करने वाले वैज्ञानिकों का दावा है, कि अगले साल फरवरी के बाद अगले ही महीने ओमिक्रॉन के मामले घटने लगेंगे, जिससे राहत मिलेगी। बता दें, कि मौजूदा वक्त में देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 220 तक पहुंच गई है।

रोजाना 1.5 से 1.8 लाख तक जा सकते हैं मामले

इस मामले पर स्टडी करने वाले आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के मनिंद्र अग्रवाल (Manindra Agrawal) तथा आईआईटी (IIT) हैदराबाद के एम विद्यासागर (M.Vidyasagar) ने देश की एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान को बताया, कि 'कोरोना के रोजाना नए मामले फरवरी में 1.5 से 1.8 लाख तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ऐसा तब संभव है, जब नए वेरिएंट से प्राकृतिक तौर पर या टीकाकरण के जरिए बचाव बना रहे।'

..और क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

इस बारे में मनिंद्र अग्रवाल का कहना है, कि नया वेरिएंट जितनी तेजी से बढ़ेगा, उतनी ही रफ्तार से कम भी होगा। दक्षिण अफ्रीका में मामलों की चर्चा करते हुए कहते हैं, वहां कोरोना मामले में तीन हफ्ते में चरम पर जाने के बाद गिरावट शुरू हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोविड के मामलों की औसत संख्या 15 दिसंबर 2021 को लगभग 23,000 के उच्चतम स्तर पर रही। जो अब घटकर 20,000 से नीचे आ चुकी है। स्टडी कर रहे आईआईटी प्रोफेसरों का मानना है, कि ओमिक्रॉन के मामले में भारत को चिंतित नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि, नए संस्करण के बारे में यह अभी भी पता नहीं है कि यह किस हद तक घातक है।

देश में कहां कितने मामले?

ओमीक्रॉन के मामले भारत में भी बढ़ने लगे हैं। देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (65) में हैं। इसके बाद दिल्ली (54), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18) और केरल (15) का स्थान आता है। इसके अलावा गुजरात (14), जम्मू (3), उत्तर प्रदेश (2), ओडिशा (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) तथा पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले अब तक मिले हैं।

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की मानें तो वहां ओमिक्रॉन मामले का आंकड़ा 20 दिसंबर 2021 को 45,000 के पार जा चुका था। जबकि, उनमें से 129 अस्पताल में हैं और 14 की मौत हो चुकी है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story