TRENDING TAGS :
Omicron Variant: ओमिक्रोन पर बड़ा खुलासा, संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा इन लोगों को, विशेषज्ञों का हैरान करने वाला दावा
Omicron Variant in India : अबतक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के कुल 400 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वैज्ञानिक ओमिक्रोन की वैक्सीन को खोजने को लेकर काम कर रहे हैं।
Omicron Variant in India : ओमिक्रोन संक्रमण लगातार देश में व्यापक रूप से फैल रहा है। अबतक देश में ओमिक्रोन संक्रमण (omicron india cases) के कुल 400 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में ओमिक्रोन संक्रमण से बचाव हेतु सरकार लगातार ज़रूरी कदम उठा रही है तथा वैज्ञानिक ओमिक्रोन की वैक्सीन (Omicron Vaccine) को खोजने को लेकर काम कर रहे हैं।
अभी हाल ही में ओमिक्रोन पर शोध के क्षेत्र से जुड़े कुछ विशेषज्ञों ने ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron infection) को लेकर कई दावे किए हैं। इन दावों में विशेषकर रूप से ओमिक्रोन इन्फेक्शन के फैलने पर चर्चा की गई है।
संक्रमण से बड़ा खतरा
दक्षिण अफ्रीका में सर्वप्रथम ओमिक्रॉन संक्रमण मामले की पहचान करने वाली डॉक्टर एंजलीके कोएट्जी ने दावा किया है कि वर्तमान में मौजूद कोरोना की वैक्सीन संक्रमण को काफी हद तक खत्म करने और रोकने में कारगर है लेकिन वैक्सीन ना लेने वाले लोगों को संक्रमण से बड़ा खतरा (is omicron dangerous) हो सकता है।
हाल ही में हांग-कांग यूनिवर्सिटी (hong kong university) के शोधकर्ताओं ने दावा किया था कि ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण (Omicron variant infection) अपने पिछले सभी वैरिएंट से 70 गुना अधिक तेजी से फैलता है।
बीते समय में संज्ञान में आया है कि ओमिक्रोन संक्रमण वयस्कों के साथ-साथ में भी बराबर तेज़ी से फैल रहा है तथा इसके मद्देनजर बच्चों के टीकाकरण हेतु वैक्सीन का निर्माण जल्द से जल्द किया जा रहा है। विशेषज्ञों द्वारा किए गए इस दावे के अनुरूप कोविड 19 टीके की खुराक लेना बेहद ही आवश्यक है।
वर्तमान हालात को मद्देनज़र रखे तो ओमिक्रोन संक्रमण ना तो ज़्यादा खतरनाक है और ना ही जानलेवा लेकिन यह अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलाव करता है तथा शोधकर्ताओं की माने तो यदि जल्द ही इसपर कोई रोक जा लगी गयी तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ऐसा माना जा रहा है संक्रमण के तेज़ी से फैलाव करने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि यह वायरस मनुष्य में प्रवेश करने के पश्चात स्वयं को जीवित रखता है तथा आगे और लोगों में फैलने के लिए खुद को तैयार करता है।