×

Coronavirus: ओमिक्रॉन के चलते फिर प्रभावित होगी अर्थव्यवस्था, होटलों में घटी बुकिंग की संख्या

Omicron Variant Latest News India: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए नुकसान से अभी पूरी तरह होटल कारोबार उभरे भी नहीं हैं कि ओमिक्रॉन की दस्तक ने एक बार फिर इन्हें प्रभावित किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 22 Dec 2021 9:06 AM IST
Coronavirus: ओमिक्रॉन के चलते फिर प्रभावित होगी अर्थव्यवस्था, होटलों में घटी बुकिंग की संख्या
X

होटल बुकिंग (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Omicron Variant Latest News India: कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Mahamari) से पूरी दुनिया बीते करीब दो साल से जूझ रही है। भारत अब तक कोरोना की दो लहरों का सामना करना चुका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पाए गए नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के चलते देश में तीसरी लहर (Corona Ki Teesri Leher) आने की संभावना जताई गई है। कोविड संक्रमण की वजह से सबसे बुरा असर एविएशन, पर्यटन और होटल इंडस्ट्री पर पड़ा था। इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

अब एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) ने होटल इंडस्ट्री (Hotel Industry) पर अपना प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। कोरोना के दौरान हुए नुकसान से अभी पूरी तरह होटल कारोबार उभरे भी नहीं हैं कि ओमिक्रॉन की दस्तक ने एक बार फिर इन्हें प्रभावित किया है। कई राज्यों में ओमिक्रॉन की वजह से नए मेहमान होटल में ठहरने से कतरा रहे हैं। जिसने होटल मालिकों की चिंता एक बार फिर बढ़ाकर रख दी है। अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग कैंसिल तो नहीं की जा रही, लेकिन बीते कुछ दिनों से मेहमानों की संख्या में पहले से कमी देखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि वे अच्छी तरह से कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं।

ओमिक्रॉन के चलते घटी बुकिंग

कई होटल अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि कोरोना के डर की वजह से लोग यात्रा नहीं कर रहे हैं, इसलिए नए कस्टमर्स की संख्या कम हुई है। हालांकि इसके पीछे की सही वजह क्या है यह नहीं कहा जा सकता। दूसरी ओर कुछ होटल्स खुद भी ग्राहकों की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं। इसकी वजह ग्राहकों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) सर्टिफिकेट ना दिखाना है।

कोरोना के चलते इन इंडस्ट्री पर पड़ा सबसे बुरा असर

जाहिर है कि कोविड के दौरान सबसे बुरा असर एविएशन, पर्यटन और होटल इंडस्ट्री पर पड़ था। अब यहां भी सुधार है। लेकिन कोविड के नए वैरिएंट से सबसे बड़ा खतरा भी इसी क्षेत्र पर है। सबसे पहले इन्हीं क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगता है। दूसरी ओर भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 20 दिन के अंदर ही देश में 220 मामले दर्ज हो चुके हैं। जिसके बाद पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था को लेकर फिर से एक बार चिंताएं बढ़ना स्वाभावित ही है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अब तक किन राज्यों में फैला ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant in India)

भारत में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 220 मामले सामने आ चुके हैं। उनमें से महाराष्ट्र से 65, दिल्ली से 54, राजस्थान से 18, गुजरात से 14, कर्नाटक से 19, तेलंगाना से 24, केरल से 15, जम्मू से 3, उत्तर प्रदेश से 2, ओडिशा से 2, आंध्र प्रदेश से 1, चंडीगढ़ से 1, पश्चिम बंगाल से 1, तमिलनाडु से 1 मामले शामिल हैं। यह आंकड़े 21 दिसंबर की रात 9 बजे तक के हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story