×

Omicron Sub Variant India: डेल्टा के बाद अब BA.2 का खौफ, बच्चों के लिए खतरा हो रहा फेफड़े पर अटैक

Omicron Variant New Strain: मध्य प्रदेश के इंदौर में ओमिक्रॉन के साथ अब इसके सब वेरिएंट्स BA.1 और BA.2 के मामले दर्ज किए गए हैं। शहर में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन BA.2 से 12 मरीज पीड़ित मिले हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 25 Jan 2022 8:31 AM IST
Omicron Sub Variant India: डेल्टा के बाद अब BA.2 का खौफ, बच्चों के लिए खतरा हो रहा फेफड़े पर अटैक
X

ओमिक्रॉन सब वेरिएंट्स (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Omicron Variant New Strain: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) के चलते तेजी से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस नई लहर की वजह ओमिक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variant) को माना जा रहा है। इस बीच अब इसके सब वेरिएंट्स (Omicron Sub Variant) ने चिंता बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में ओमिक्रॉन के साथ अब इसके सब वेरिएंट्स BA.1 और BA.2 के मामले दर्ज किए गए हैं।

शहर में ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन BA.2 से 12 मरीज पीड़ित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। इन मरीजों के फेफड़ों में भी पांच से 40 फीसदी तक इंफेक्शन देखा गया है। BA.2 स्ट्रेन से पीड़ित 17 वर्षीय मरीज के फेफड़े 40 प्रतिशत तक संक्रमित हुए हैं। जबकि दो मरीजों को तो आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है। इसके अलावा ओमिक्रॉन BA.1 से 4 लोग संक्रमित हुए हैं। ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट्स को लेकर इंदौर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है।

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मरीज के फेफड़े को कर रहा प्रभावित

दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है और यह मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। ओमिक्रॉन के स्ट्रेन BA.2 को सब-स्ट्रेन या स्टील्थ भी कहा जा रहा है। ओमिक्रॉन का BA.2 वेरिएंट करीब 40 देशों में फैल चुका है। साथ ही भारत में अब तक इसके साढ़े 500 से ज्यादा सैंपल्स मिल चुके हैं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह वेरिएंट भारत के लिए बड़ा खतरा बनकर उभर सकता है।

कितना गंभीर है BA.2 सब स्ट्रेन

यूकेएचएसए में कोविड -19 इंसीडेंट डायरेक्टर डॉ मीरा चंद ने बताया कि BA.2, ओमिक्रॉन BA.1 की तुलना में ज्यादा गंभीर है या नहीं यह फिलहाल निर्धारित कर पाना मुश्किल है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है। कई वैज्ञानिकों का मानना है कि BA.2 सब-वेरिएंट BA.1 की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है, लेकिन अधिक घातक नहीं लगता।

चौंकाने वाली बात यह है कि ओमिक्रॉन का BA.2 स्ट्रेन RT-PCR टेस्ट से भी बच सकता है। इसका पता केवल जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए ही लगाया जा सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि ओमिक्रॉन में BA.1, BA.2, और BA.3 तीन सब-स्ट्रेन हैं। इनमें सबसे खास BA.1 है, लेकिन BA.2 सबसे तेजी से फैल रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने BA.2 को वेरिएंट अंडर इंवेस्टिगेशन (Variant Under Investigation) कहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story