×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Corona New Variant omicron : ओमिक्रॉन के खिलाफ असरदार है कोरोना की मौजूदा वैक्सीन?

Corona New Variant omicron: क्या कोरोना की मौजूदा वैक्सीन नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ असरदार है या नहीं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 29 Nov 2021 9:01 AM IST
Corona New Variant omicron
X

 ओमिक्रॉन के खिलाफ असरदार है कोरोना की मौजूदा वैक्सीन? (Social media)

Corona New Variant omicron : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे में सबके मन में यही सवाल आ रहा है की क्या कोरोना की मौजूदा वैक्सीन नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ असरदार है या नहीं। इसको लेकर फिलहाल अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है।


कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों पर ओमिक्रॉन जल्दी करेगा अटैक

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर रमन गंगाखेडकर ने बताया कि कोरोना का मौजूदा टीका SARS-CoV-2 के नए 'वेरिएंट के खिलाफ केवल आंशिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ओमिक्रॉन वायरस ऐसे लोगों को अपना निशाना बना सकता है, जिसने अभी तक कोरोना की एक भी डोज नही लिया। सरकार को उन लोगों के बीच टीकाकरण कवरेज में तुरंत तेजी लाने की जरूरत है। वहीं, समय पर दूसरी डोज लेने की जागरूकता लोगों में बढ़ाई जानी चाहिए।

प्रत्येक व्यक्ति पर ओमिक्रॉन का वेरिएंट हो सकता

रमन गंगाखेडकर ने आगे बताया कि सरकार को देश में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग शुरू करनी चाहिए। हमें ओमिक्रॉन स्ट्रेन वाले लोगों को तुरंत अलग करने की आवश्यकता है। प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के पास ओमिक्रॉन का वेरिएंट हो सकता है।


क्या कहा है फाइज़र ने ?

बता दें कि दो फाइजर (Pfizer) ने एक बयान जारी कर दावा किया था कि वो फाइजर की वैक्सीन को ओमिक्रॉन के खिलाफ टेस्ट कर रहे हैं। अगर ये असरदार नहीं हुआ, तो मौजूदा वैक्सीन में फेरबदल कर नई वैक्सीन की तैयारी जल्द ही की जाएगी। कंपनी ने कहा था कि वो अगले 100 दिनों के अंदर इसके लिए नई वैक्सीन तैयार करेगी।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें । हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।




\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story