TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब Byju's पर उठे सवाल, Shahrukh Khan को करना पड़ा बाहर, क्या बेटे आर्यन बने इसकी वजह ?

बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान की भी मुश्किलें बढ़ीं...

Neel Mani Lal
Published on: 9 Oct 2021 10:08 PM IST (Updated on: 9 Oct 2021 10:12 PM IST)
Shahrukh Khan
X

अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Byju's: बुरा समय आता है तो साया भी साथ छोड़ जाता है। यह बात इन दिनों किंग खान (king khan) को ज़रूर ठीक से समझ में आ रही होगी। बेटा आर्यन जेल में है। एनसीबी ड्रग्स के मामले में पूछताछ करके मामले को जटिल करती जा रही है। इसी बीच ऑनलाइन लर्निंग ऐप बाईज्यूज़ ने अपनी छवि बचाने के लिए अपने ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान (Brand Ambassador Shahrukh Khan) को फिलहाल पर्दे से बाहर कर दिया है। अब बाईज्यूज़ के वो विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे जिनमें किंग खान नजर आते हैं।

2011 में बाइजू रवीन्द्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने बंगलुरू में थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। जिसके ऐप का नाम रखा गया बाईज्यूज़। आज इसकी हैसियत 18 अरब डॉलर की हो चुकी है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली शिक्षा टेक्नोलॉजी कम्पनी है। पिछले साल इसका रेवेन्यू 2800 करोड़ रुपए का था। इस साल इस कम्पनी ने 2200 करोड़ का विदेशी निवेश हासिल किया है। थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ अगले साल आना है। कम्पनी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहती जिसका उसकी साख पर असर पड़े। चूंकि कम्पनी शिक्षा के बिजनेस में है, सो उसके लिए किसी ड्रग्स मामले में शामिल लड़के के पिता को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाये रखना नुकसानदायक साबित हो सकता है। शेयर बाजार वैसे ही सेंटीमेंट्स पर बहुत निर्भर रहता है। ऐसे में गलत सेंटीमेंट्स शेयर वैल्यूएशन खराब कर सकते हैं। बाइज़्यूज़ का आईपीओ अगले साल की दूसरी तिमाही में आने की संभावना है। कम्पनी इसके पहले अपनी हैसियत 40 से 45 अरब डॉलर तक ले जाना चाहती है।

बाइज़्यूज़ ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को सालाना तीन से चार करोड़ रुपये मिलते हैं। वो 2017 से इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। जबसे आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई है, तबसे सोशल मीडिया पर लोग बाइज़्यूज़ पर सवाल उठाने लगे थे। वे पूछने लगे कि शाहरुख को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर कंपनी क्या संदेश देना चाहती है। लोगों ने पूछा कि क्या शाहरुख अपने बेटे को यही सिखा रहे हैं? एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'रेव पार्टी कैसे करें? बाइज़्यूज़ की ऑनलाइन क्लास में जुड़ा नया सिलेबस।'

नए अधिग्रहण

बाइज़्यूज़ ने इस साल ढेरों कंपनियों का अधिग्रहण किया है जिनमें आकाश इंस्टिट्यूट से लेकर अमेरिका की ऑस्मो तक शामिल हैं। बाईज्यूज़ की सहायक कंपनियों में ट्यूटर विस्टा, हैश लर्न, व्हाइट हैट जूनियर, लैबइनऐप, स्कॉलर, आकाश इंस्टिट्यूट, टॉपर, हूडेट, टिंकर, एपिक, ग्रेट लर्निंग और ग्रेडअप शामिल हैं।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story