×

ऑक्सीजन का संकट: CM केजरीवाल बोले- केंद्र जल्द करे इंतजाम

CM केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, अस्पतालों में बस कुछ ही घंटे का ऑक्सीजन बचा है, ऐसे में केंद्र जल्द इसका इंतजाम करे।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shreya
Published on: 20 April 2021 9:28 PM IST
ऑक्सीजन का संकट: CM केजरीवाल बोले- केंद्र जल्द करे इंतजाम
X

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते देश में स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। रोजाना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने की वजह से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी (oxygen crisis) को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने चिंता जाहिर की है।

सीएम केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) से आग्रह करते हुए कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में अब कुछ ही घंटे का ही ऑक्सीजन बचा है, ऐसे में केंद्र जल्द से जल्द इसका इंतजाम करे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली में गंभीर ऑक्सीजन संकट बना हुआ है। मैं फिर से केंद्र से आग्रह करता हूं कि वह दिल्ली को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराए। कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन के कुछ ही घंटे बचे हैं।


राजधानी में कोरोना की रफ्तार हुई बेकाबू

जाहिर है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे हालात भयावह होते जा रहे हैं। रोजाना राजधानी में 20 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही सैकड़ों लोग महामारी के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। जिसे देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राज्य में एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है। ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

CM केजरीवाल की पत्नी पाई गईं कोरोना संक्रमित

वहीं, आज यानी मंगलवार की सुबह खबर आई थी कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिसके बाद वो क्वारनटीन हो गई हैं, जबकि सीएम ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।



Shreya

Shreya

Next Story