×

Pariksha Pe Charcha: जब पीएम मोदी ने पकड़ी पढ़ाई न करने की चोरी, तो बच्चों ने सहमति में हिलाया सिर

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के 5वें संस्करण का आयोजन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बच्चों के कई सवालों के जवाब देने के साथ ही परीक्षा के तनाव से उबरने के कई उपाय भी सुझाए।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 1 April 2022 3:26 PM IST (Updated on: 1 April 2022 3:27 PM IST)
PM Narendra Modi
X

पीएम नरेंद्र मोदी।

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के 5वें संस्करण का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बच्चों के कई सवालों के जवाब देने के साथ ही परीक्षा के तनाव से उबरने के कई उपाय भी सुझाए। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पढ़ाई को लेकर चली आ रही चर्चा (Pariksha Pe Charcha) पर विशेष जोर दिया और इससे संबंधित कई छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium in Delhi) में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ छात्रों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया माध्यमों से दूर रहने का उपाय पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने छात्रों से उल्टा एक सवाल पूछा कि आप लोग ऑनलाइन क्लास के दौरान सचमुच पढ़ाई करते हैं या फिर रील्स देखते हैं। पीएम मोदी के इतना कहते ही सभी छात्र जोर से हंसे लगे और पीएम द्वारा उनकी चोरी पकड़ी जाने पर सभी ने सिर हिलाकर इस बात की सहमति दी।

पढ़ाई का माध्यम नहीं मन है असली समस्या

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने इस 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान पढ़ाई के माध्यम पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पढ़ाई में आ रहे व्यवधान का असली कारण ऑनलाइन माध्यम नहीं बल्कि हमारे मन है। यदि हम ऑफलाइन माध्यम से कक्षा में बैठकर भी पढ़ते हैं और हमारा मन कहीं और लगा होता है तब हम टीचर द्वारा पढ़ाई जा रही बातें समझ नहीं पाते। इसलिए माध्यम कोई भी मन का एकाग्रता के साथ स्थिर होना बेहद ही आवश्यक है। इसी के साथ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि ऑनलाइन माध्यम से हम सिर्फ चीजें समझते हैं लेकिन ऑफलाइन माध्यम हमें उन समझी हुई चीजों को वास्तविक रूप से करके सीखने का मौका देता है।

परिवर्तन मानव जीवन का हिस्सा

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने परीक्षा पे चर्चा वक्तव्य के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन मानव जीवन का बेहद ही अहम अंग है। आज के समय कोरोना महामारी के चलते जारी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई भी इसी परिवर्तन का हिस्सा है। पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि पहले के जमाने में बगैर किताबों के लोग सिर्फ सुनकर ही ज्ञान अर्जित कर लेते थे और उसके बाद धीरे-धीरे परिवर्तन के आधार पर ही किताबों की शुरुआत हुई।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story