TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Budget Session 2022: प्रधानमंत्री का बजट सत्र को नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने का अवसर बनाने का आह्वान

Budget Session 2022: पीएम मोदी ने कहा यह बजट सत्र विश्व में सिर्फ भारत की आर्थिक प्रगति, भारत में वैक्सीनेशन का अभियान, भारत की अपनी खोजी हुई वैक्सीन पूरी दुनिया में एक विश्वास पैदा कर रही है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 31 Jan 2022 11:46 AM IST (Updated on: 31 Jan 2022 12:08 PM IST)
Pm modi latest news
X

पीएम मोदी  (social media)

Budget Session 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संसद के बजट सत्र के प्रारंभ पर कहा आज बजट सत्र का(Budget Session 2022) प्रारंभ हो रहा है। मै आप सभी का और देश भर के सभी सासंदों का इस बजट सत्र में स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के लिए बहुत अवसर मौजूद हैं।

पीएम मोदी ने कहा यह बजट सत्र विश्व में सिर्फ भारत की आर्थिक प्रगति (new economic heights india) , भारत में वैक्सीनेशन का अभियान (vaccination campaign), भारत की अपनी खोजी हुई वैक्सीन पूरी दुनिया में एक विश्वास पैदा कर रही है। इस बजट सत्र में भी हम सांसदों की बातचीतें, हम सासंदों की चर्चा के मुद्दे, खुले मन से की गई चर्चा वैश्विक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा मै आशा करता हूं सभी सांसद सभी राजनीतिक दल खुले मन से, उत्तम चर्चा करके देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने में, उसमें गति लाने में अवश्य मदद रूप होंगे।

पीएम मोदी ने कहा यह बात सही है कि बार बार चुनाव के कारण सत्र भी प्रभावित होते हैं, चर्चाएं भी प्रभावित होती है। लेकिन मै सभी से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव अपनी जगह पे हैं, वह चलते रहेंगे। लेकिन हम सदन में यह बजट सत्र एक प्रकार से पूरे वर्ष भर का साल भर का खाता खुलता है और इसलिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अवसर

प्रधानमंत्री ने कहा हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस बजट सत्र को जितना ज्यादा फलदाई बनाएंगे आने वाला पूरा वर्ष हमें नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भी अवसर बनेगा। उनहोंने कहा सदन में मुक्त चर्चा हो, अच्छे मानवीय संवेदनाओं से भरी चर्चा हो। मननीय चर्चा हो। अच्छे मकसद से चर्चा हो। इन्हीं कामनाओं के साथ एक बार फिर सबका स्वागत है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story