TRENDING TAGS :
Parliament Budget Session: 31 जनवरी और 1 फरवरी को लोकसभा में नहीं होगा शून्यकाल, इस वजह से लिया गया फैसला
Parliament Budget Session: पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठक अलग अलग समय पर आयोजित की जाएंगी ।
Parliament Budget Session: 17वीं लोकसभा के 8वें सत्र बजट सत्र के दौरान पहले दो दिन दोनों सदनों में कोई शून्य काल (lok sabha zero hour ) नहीं होगा। बजट सत्र (budget session) के दौरान संसद के दोनों सदनों में 31 जनवरी व 1 फरवरी को शून्य काल स्थगित रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath Kovind) के अभिभाषण व आम बजट की प्रस्तुति के कारण ऐसा किया गया है। सभी सार्वजनिक महत्व के मामलों को 2 फरवरी से लिया जाएगा।
आपको बता दें, 31 जनवरी से संसद में बजट सत्र शुरू हो रहा है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram nath Kovind) के अभिभाषण 31 जनवरी को होगा । पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठक अलग अलग समय पर आयोजित की जाएंगी । ऐसा इस लिए ताकि कोरोना महामारी से जुड़े नियमों का पालन किया जा सकते।
आम बजट 1 फ़रवरी को
लोकसभा की बैठक 1 फ़रवरी को सुबह शुरू होगी । सुबह 11 बजे इस दिन आम बजट पेश किया जायेगा । 2 फ़रवरी को शाम चार बजे से लोकसभा की कार्यवाही होगी जो रात नौ बजे तक चलेगी । बजट सत्र का पहला चरण 11 फ़रवरी तक होगा ।
बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को
वही दोनों सदनों के कक्षों और दीर्घाओं को बैठक के लिए इस्तेमाल किया जायेगा । बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक चलेगा ।
जाने क्या है शून्यकाल (what is zero hour)
इस शून्यकाल के दौरान सवाल पूछे जाते हैं । प्रश्नकाल की तरह ही टाइम सेगमेंट होता है, जिसमें सांसद अलग अलग मुद्दों पर चर्चा करते हैं । लेकिन दोनों सदनों में इसका समय अलग अलग होता है । लोकसभा में कार्यवाही का पहला घंटा प्रश्नकाल होता है और उसके बाद का समय शून्यकाल । जबकि राज्यसभा में शून्यकाल से ही सदन की कार्यवाही की शुरुआत होती है । जिसके बाद प्रश्नकाल होता है ।