TRENDING TAGS :
Parliament:अनुच्छेद- 370 हटने के बाद 1,678 विस्थापित लौटे कश्मीर, 150 लोगों को बहाल हुई जमीन
जम्मू-कश्मीर से विस्थापन और विस्थापित हुए परिवारों का दर्द समाचार माध्यमों से कई बार विभिन्न रूप में हमारे सामने आ चुका है। सत्ता में कई सरकारें आई और चली गई, लेकिन जो रातों रात घाटी से विस्थापित हो गए उनकी सुध लेने वाला अब तक कोई नहीं था।
Parliament: जम्मू-कश्मीर से विस्थापन और विस्थापित हुए परिवारों का दर्द समाचार माध्यमों से कई बार विभिन्न रूप में हमारे सामने आ चुका है। सत्ता में कई सरकारें आई और चली गई, लेकिन जो रातों रात घाटी से विस्थापित हो गए उनकी सुध लेने वाला अब तक कोई नहीं था। लेकिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटने के बाद उन लोगों में एक भरोसा जगा था कि शायद कुछ ऐसे प्रयास हों, जिससे वो अपनी जमीन पर एक बार फिर कदम रख रखें। देश की संवेदनाएं हमेशा से कश्मीरी विस्थापितों के साथ रही है। इस दिशा में भारत सरकार द्वारा मंगलवार को दी गई एक जानकारी खुश करने वाली रही।
दरअसल, मंगलवार 30 नवंबर को संसद में केंद्र सरकार ने एक जानकारी दी जिसमें बताया गया, कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत नौकरी के लिए 1,678 कश्मीरी विस्थापित कश्मीर लौटे हैं। हालांकि, ये संख्या काफी छोटी है, लेकिन सकारात्मक नजरिए से देखा जाए तो बेहतरी की ओर एक कदम है।
150 आवेदकों को जमीन बहाल
इस संबंध में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया, कि जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से दी गई सूचना के मुताबिक, अनुच्छेद- 370 निरस्त होने के बाद 150 आवेदकों को जमीन बहाल हुई है। प्रवासी हिंदुओं की पैतृक संपत्ति की बहाली के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
क्या है प्रक्रिया?
बता दें, कि कश्मीरी विस्थापित अचल संपत्ति संरक्षण अधिनियम के तहत संबंधित डीएम विस्थापित परिवार की अचल संपत्ति के कानूनी कस्टोडियन हैं। इन्हें अतिक्रमण से संबंधित मामलों में स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का भी अधिकार है। इसके साथ ही, चाहें तो विस्थापित खुद भी डीएम से अनुरोध कर सकते हैं।
विरोध भी, शिष्टाचार भी
संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के गतिरोध तथा हंगामों के बीच मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के संस्थापक एच.डी. देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी कुर्सी बढ़ाकर 88 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री से बैठने का आग्रह करते देखे गए। जब से यह तस्वीर बाहर आयी है सुर्खियां बटोर रही है।