TRENDING TAGS :
Winter Session of Parliament Live : हंगामे के बाद लोकसभा 3 बजे तक स्थगित, राज्य सभा बुधवार 11 बजे तक स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। मौजूदा सत्र का पहला दिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। सोमवार को राज्यसभा के 12 सांसदों निलंबित कर दिया गया था।
Winter Session of Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of parliament) का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। मौजूदा सत्र का पहला दिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। सोमवार को राज्यसभा के 12 सांसदों निलंबित कर दिया गया था। जिस वजह से आज भी सदन में शोर-शराबे और हंगामे के आसार हैं। दूसरी तरफ, सरकार आज लोकसभा में दो तथा राज्यसभा में एक बिल पेश कर सकती है।
जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से आज लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज (वेतन और सेवाओं की शर्तें) संशोधन विधेयक 2012 पेश होने की उम्मीद है। इसके अलावे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन विधेयक) को संसद में पेश करेंगे।
Live Updates
- 30 Nov 2021 11:17 AM IST
संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस के दो सांसदों की ओर से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों और महंगाई पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा गया।
- 30 Nov 2021 11:16 AM IST
पीएम ने की बैठक
वहीं, विपक्षी सांसदों के निलंबन और नाराजगी के बीच आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने संसद पहुंचकर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई अन्य मंत्री मौजूद रहे।
- 30 Nov 2021 11:12 AM IST
'माफी का तो सवाल ही नहीं'
शीतकालीन सत्र के पहले दिन सत्र के दौरान 12 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा, कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा, निलंबित सांसदों के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। दरअसल, सदन की ओर से कहा गया था कि अगर सांसद सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लेते हैं, तो उनका निलंबन वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।