×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Winter Session of Parliament Live : हंगामे के बाद लोकसभा 3 बजे तक स्थगित, राज्य सभा बुधवार 11 बजे तक स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। मौजूदा सत्र का पहला दिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। सोमवार को राज्यसभा के 12 सांसदों निलंबित कर दिया गया था।

aman
By aman
Published on: 30 Nov 2021 10:13 AM IST (Updated on: 30 Nov 2021 2:25 PM IST)

Winter Session of Parliament : संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of parliament) का आज मंगलवार को दूसरा दिन है। मौजूदा सत्र का पहला दिन तीनों कृषि कानूनों की वापसी और विपक्ष के हंगामे के नाम रहा। सोमवार को राज्यसभा के 12 सांसदों निलंबित कर दिया गया था। जिस वजह से आज भी सदन में शोर-शराबे और हंगामे के आसार हैं। दूसरी तरफ, सरकार आज लोकसभा में दो तथा राज्यसभा में एक बिल पेश कर सकती है।

जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से आज लोकसभा में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जज (वेतन और सेवाओं की शर्तें) संशोधन विधेयक 2012 पेश होने की उम्मीद है। इसके अलावे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन विधेयक) को संसद में पेश करेंगे।

Live Updates

  • 30 Nov 2021 11:17 AM IST

    संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस के दो सांसदों की ओर से आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों और महंगाई पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस भेजा गया।

  • 30 Nov 2021 11:16 AM IST

    पीएम ने की बैठक

    वहीं, विपक्षी सांसदों के निलंबन और नाराजगी के बीच आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने संसद पहुंचकर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई अन्य मंत्री मौजूद रहे।

  • 30 Nov 2021 11:12 AM IST

    'माफी का तो सवाल ही नहीं'

    शीतकालीन सत्र के पहले दिन सत्र के दौरान 12 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा, कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा, निलंबित सांसदों के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता। दरअसल, सदन की ओर से कहा गया था कि अगर सांसद सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लेते हैं, तो उनका निलंबन वापस लेने पर विचार किया जा सकता है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story