TRENDING TAGS :
Petrol Diesel Price: कीमतों में फिर हुआ 80 पैसे का इजाफा, कई शहरों में कीमत 100 रुपये के पार
Petrol Diesel Price Hike Today: पेट्रोल डीजल की कीमतों में 8 दिनों में लगातार आठवीं बार बढ़ोतरी हुई है। आज शाम तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है।
Petrol Diesel Price Hike Today: आम आदमी पर हर रोज महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। खाने पीने की चीजों की कीमतों में इजाफा होने के साथ अब विधानसभा चुनाव के संपन्न होते ही देश में एक बार फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा होने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते आठ दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों द्वारा आठ बार इजाफा किया जा चुका है। आज फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे का इजाफा किया है।
22 मार्च से शुरू हुआ
पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा होने का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ है। तेल कंपनियों द्वारा सबसे पहले ईंधन की कीमतों में 22 मार्च को 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती ही जा रही है।
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101 रुपये के पार
तेल कंपनियों द्वारा आज शाम एक बार फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी किया गया है। नई दरों में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा किया गया है जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101 रुपये के पार जा पहुंची है।
विपक्ष पहले से लगा रहा सरकार पर आरोप
देश के विपक्षी दल चुनाव शुरू होने से ही केंद्र की मोदी सरकार पर यह आरोप लगा रहे थे कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के नाते तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोका हुआ है। विपक्ष का कहना था कि विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 112 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच कीमत
रूस यूक्रेन युद्ध के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर बड़ा असर देखने को मिला है। मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 112 डॉलर प्रति बैरल के पार जा पहुंची है। विशेषज्ञों का मानना है कि देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में धीरे-धीरे करके बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।