×

PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले बल्ले, नए साल से पहले मोदी सरकार खातों में भेजेगी करोड़ों रुपये

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest News: 15 दिसंबर तक किसानों के बैंक खातों में मोदी सरकार पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा डालने वाली है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 6 Dec 2021 4:11 PM IST
PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले बल्ले, नए साल से पहले मोदी सरकार खातों में भेजेगी करोड़ों रुपये
X

पीएम किसान योजना (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest News: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) 15 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में 10वीं किस्त (PM Kisan 10th Installment) डालेगी। किस्त जारी करने के लिए सरकार ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। अगले हफ्ते किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट 2-2 हजार रुपये पहुंच जाएंगे। इससे पहले आप यह चेक कर लीजिए कि नई लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस

अगर आपने भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो आप नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स से गुजरना होगा।

नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

अब Farmers Corner सेक्शन में जाकर बेनिफिसियर्स लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को चुनकर 'Get Report' पर क्लिक करें।

इस स्टेप के बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।

आपको बता दें कि इस बार कुछ किसानों के खातों में दो हजार नहीं बल्कि चार हजार रुपये डाले जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 9वीं किस्त का पैसा अब तक कई किसानों को नहीं मिल सका है, ऐसे में इन किसानों के बैंक अकाउंट में सरकार 10वीं किस्त के साथ साथ 9वीं किस्त का भी पैसा ट्रांसफर करने वाली है।

खेतों में काम करते किसान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

योजना में किए गए यह बदलाव

बताते चलें कि सरकार की ओर से इस योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। दरअसल, 2019 में शुरू हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) में बीते कुछ समय से कुछ गड़बड़ियां पाए जाने की शिकायत सामने आ रही है। जिसके बाद सरकार ने पुरानी व्यवस्था में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। अब इस स्कीम के तहत उन्हीं किसानों को पैसे भेजे जाएंगे, जिनके नाम पर खेत होगा। यानी पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अगर खेत का मालिक सरकारी कर्मचारी, सेवानिवृत्त, वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

पीएम किसान योजना का लाभ कौन ले सकता है (PM Kisan Yojana Ka Labh Kaun Le Sakta Hai)?

दरअसल, इस स्कीम का लाभ वे लोग नहीं उठा सकते हैं जिनके पास सरकारी नौकरी या फिर अच्छा बिजनेस है। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। उसके बाद 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन भी होना जरूरी है। खेत न होने पर आप इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

क्या है पीएम किसान योजना (Kya Hai PM Kisan Yojana)?

इस योजना के तहत सरकार की ओर से देश के किसानों को सालाना 2-2 हजार की तीन किश्तों में कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। यह पैसे किसानों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में ट्रासंफर किए जाते हैं। सरकार ये किस्तें अप्रैल, अगस्त और दिसंबर में ट्रांसफर करती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story