TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना से हाहाकार: PM मोदी की हाई-लेवल मीटिंग, महाराष्ट्र में भी बैठक

कोरोना के बढ़ते कहर से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों दिन प्रति दिन बढ़ते

Vidushi Mishra
Published on: 4 April 2021 1:45 PM IST
कोरोना से हाहाकार: PM मोदी की हाई-लेवल मीटिंग, महाराष्ट्र में भी बैठक
X

फोटो-सोशल मीडिया

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते कहर से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में महामारी की आफत के बीच पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ कैबिनेट सेक्रेटरी, पीएम मोदी के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनोद पॉल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं। बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में ऱखते हुए बैठक में बातचीत की गई। ऐसे में माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के इस बेकाबू होते हालात पर नियंत्रण के लिए इस बैठक में कोई अहम निर्णय भी लिया जा स‍कता है।

उद्धव सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक

उच्च स्तरीय बैठक के बाद दिल्ली से मुंबई तक जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कैबिनेट बैठक बुलाई है। ये बैठक आज दोपहर तीन बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। साथ ही कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए उद्धव सरकार थोड़े समय के लिए सख्ती और बढ़ा सकती है।

इस सख्ती के चलते सीमित यात्रा, वर्क फ्रॉम होम जैसी चीजों पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा आम यातायात साधनों पर रोक नहीं लगाई जाएगी, लेकिन ज्यादा ट्रैवेल की मंजूरी नहीं रहेगी। वहीं स्टाफ के वैक्सीनेशन के बाद इन लोगों को बिना किसी रोकटोक के काम करने की इजाजत दे दी जाएगी।





बढ़ते मामले खतरे की घंटी

दूसरी तरफ कोरोना के लेकर वैक्सीनेशन अभियान जारी है इसके बाद भी देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते 513 लोगों की मौत हुई है। लेकिन बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60,048 है।

ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के कुल 1,24,85,509 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। महामारी कोरोना से देश में अबतक ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,16,29,289 हो गया है। जबकि देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें, तो यह संख्या 6,91,597 है। कोरोना ने देश में अबतक 1,64,623 लोगों की जान ली है। अबतक कुल 7,59,79,651 कोरोना वैक्सीन डोज दी गई है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story