TRENDING TAGS :
PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए देशभर के भाजपा नेता करेंगे पूजा अर्चना, भारतीय जनता युवा मोर्चा निकालेगी कैंडल मार्च
PM Modi Security Breach: बुधवार पंजाब में हुई घटना के मद्देनजर देशभर के भाजपा नेता पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे।
PM Modi Security Breach: बुधवार को पंजाब में भठिंडा से फिरोजपुर सड़क मार्ग (Firozpur Road) से जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ka kafila) के काफिले को एक फ्लाईओवर पर कुछ प्रदर्शकारियों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने के चलते करीब 20 मिनट तक इंतेज़ार करना पड़ा, जिसके बाद भी हालत सामान्य ना होने पर प्रधानमंत्री अपने काफिले समेत वापस लौट गए।
वापस लौटने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुस्सा पंजाब सरकार पर फूटा, उन्होनें अधिकारियों द्वारा कहलवाया की-"मुख्यमंत्री चन्नी जी को धन्यवाद कहना कि मैं जीवित अवस्था में वापस लौट पाया।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा इंतज़ाम में इस भारी चूक के चलते मामला बेहद गर्मा गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) समेत तमाम शीर्ष भाजपा नेताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा साथ ही पंजाब की वर्तमान कांग्रेस सरकार और जमकर निशाना साधा है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतेज़ाम में हुई इस भारी चूक को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से लिखित रिपोर्ट मांगी है।
सोशल मीडिया पर भी घमासान
इस मामले के बाद से सोशल मीडिया पर भी घमासान मचा हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना हेतु देश भर के भाजपा नेता देशभर के तमाम मंदिरों में पूजा करेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह घटना और सुरक्षा में चूक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से खिलवाड़ करने के समान है तथा इसी के चलते सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री की लंबी आयु हेतु मंदिरों में पूजा अर्चना करने का सुनिश्चित किया हैं
साथ ही भाजपा शासित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप करा रहे हैं।
वहीं घटना को लेकर आक्रोश के मद्देनजर भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने खासकर कांग्रेस के खिलाफ गुरुवार शाम 6 बजे दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने का सुनिश्चित किया हैं। इसी के साथ सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी करेंगे।