×

PM Modi Security Breach: मोदी सुरक्षा चूक पर एक्शन शुरू, तलब हुए DIG-ADGP, मौका-ए-स्थल पर पहुंची ये जांच टीम

PM Modi Security Breach Live Updates: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब में जहां PM मोदी का काफिला रूका था वहीं तलब किए गए पंजाब के DIG-ADGP.।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 7 Jan 2022 8:35 AM GMT
PM Modi security breach
X

PM मोदी का काफिला (फोटो-सोशल मीडिया)

PM Modi Security Breach Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में आज पंजाब में जिस फ्लाईओवर पुल पर पीएम मोदी का काफिला रुका था, वहीं पर केंद्र सरकार की जांच टीम ग्राउंड तहकीकात के लिए पहुंची है। साथ ही इस मामले में पंजाब के DIG-ADGP को तलब किया गया है।

बुधवार 5 जनवरी 2022 को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा चूक के मद्देनजर यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा के कई शीर्ष नेता एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी समेत पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब सरकार पर हमलावर होते दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर सीएम चन्नी इसे आरोपों का जवाब देते हुए इसे पंजाब को बदनाम करने के लिए बनाया गया बेवजह मुद्दा बता रहे हैं।

करीब 20 मिनट तक रुका था काफिला

गृह मंत्रालय ने मामले में जांच के आदेश देने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को सुरक्षा चूक को लेकर एक रिपोर्ट देना को कहा है। इसी के साथ ही मामले की जांच कर रही गृह मंत्रालय की टीम शुक्रवार को ठीक उसी स्थल पर पहुंची जहां प्रधानमंत्री का काफिला प्रदर्शकारियों के सड़क रोकने के चलते करीब 20 मिनट तक रुका था। मौके पर पहुंची गृह मंत्रालय की जांच टीम ने DIG और ADGP को भी तलब किया, जिसके बाद तत्काल पहुंचे DIG और ADGP से गृह मंत्रालय की टीम ने मामले से संबंधित पूछताछ की।

इस घटना को लेकर देश भर के भाजपा नेता आक्रोश में हैं तथा साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत देशभर के भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना और महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। साथ दिल्ली में कई नेताओं इन कांग्रेस पार्टी के विरोध में मार्च भी निकाला।

सुरक्षा में चूक होना एक बेहद ही गंभीर मुद्दा

मामले को तूल पकड़ता देखकर सोनिया गांधी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मामले में जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ त्वरित करने को लेकर अपनी बात कही है। साथ ही सोनिया गांधी ने यह भी कहा है कि पीएम पूरे देश के हैं और उनकी सुरक्षा में चूक होना एक बेहद ही गंभीर मुद्दा है।

वहीं इस मामले को लेकर शुक्रवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू हो चुकी है। जिसमें केंद्र सरकार की ओर से अपनी दलील देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह कहा कि-"प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना एक बेहद ही गंभीर मुद्दा है। यह एक मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है जो कि संसदीय दायरे में आता है। पंजाब में हुई इस घटना की पेशेवर होनी चाहिए।"

दोनों पक्षों की बात सुनने के पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने जांच में NIA को शामिल करते हुए केंद्र और राज्य दोनों से एक संयुक्त जांच समिति बनाने का आदेश दिया हैं।।वहीं मामले की जांच से सम्बंधित सभी दस्तावेज पंजाब हरियाणा के उच्च न्यायालय के अंतर्गत रहेंगे। वहीं अब मामले में अग्रिम सुनवाई सोमवार को होगी।

Supreme Court hearing on PM Modi , PM Modi Security Breach Live Updates, pm modi security pm modi security protocol , pm modi security in hindi, PM Modi Security Breach Updates, Supreme Court hearing on PM Modi Security Breach Supreme Court , PM Modi security breach, Narendra Modi , PM Narendra Modi Security Breach Security in punjab| charanjit singh channi| latest hindi News| prime Minister narendra modi security breach| latest hindi news|narendra modi news today|narendra modi news today in hindi|narendra modi news today live|narendra modi live news today hindi|pm modi live today news hindi, pm modi security car pm modi security protocol pm modi security video pm modi security guard died pm modi security guard pm modi security cover pm modi security details pm modi security, PM Security Breach, cm charanjit singh channi statement pm, punjab cm statement, punjab sarkar, punjab police, bjp, bjp rally , pm modi punjab rally, cm charanjit singh channi, punjab cm charanjit singh channi, pm modi punjab visit , pm modi security lapse, channi ka bayan, latest modi news, CM Charanjit Singh Channi , Narendra Modi , pm modi security lapse , high level committee, Channi government , PIL , Narendra Modi, Punjab, Supreme Court, Modi visit to Punjab, PM Modi Security Lapse, Narendra Modi , Punjab, pm modi, pm modi security lapse, CM Charanjit Singh Channi, BJP, Punjab Police, farmers, farmers protesting, Kisan Sangh, SSP Ferozepur , latest modi news, Ferozepur modi rally, pm modi ka punjab daura, punjab flyover pm modi security car pm modi security guard died pm modi security guard pm modi security expenses per day pm modi security video pm modi security cost pm modi security salary pm modi security incharge pm modi security briefcase pm modi security youtube pm modi security hindi

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story