×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM की सुरक्षा में चूक: अब आएगी सच्चाई सामने, SC ने किया जांच समिति का गठन

PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के समय हुई सुरक्षा चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की जांच समिति का गठन कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 12 Jan 2022 11:10 AM IST (Updated on: 12 Jan 2022 11:16 AM IST)
PM की सुरक्षा में चूक: अब आएगी सच्चाई सामने, SC ने किया जांच समिति का गठन
X

सुप्रीम कोर्ट (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

PM Modi Security Breach: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे (PM Modi Punjab Daura) के समय हुई सुरक्षा चूक (PM Modi Ki Suraksha Mein Chuk) के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की जांच समिति का गठन कर दिया है। यह कमेटी पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक कैसे हुई इसकी जांच करेगी। वहीं, इस समिति की अध्यक्षता रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने सभी मौजूदा जांच कमेटियों पर रोक भी लगा दी है।

SC ने आदेश दिया है कि DG NIA या उनकी तरफ से नामित कोई अधिकारी पंजाब के ADG सुरक्षा सदस्य होंगे। बता दें कि सोमवार को ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि सेवानिवृत्त सुप्रिम कोर्ट जज के नेतृत्व में कमेटी बनाई जाएगी। हालांकि तब यह साफ नहीं था कि कमेटी का नेतृत्व कौन करेगा और उसके सदस्य कौन होंगे।

बताते चलें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच के लिए पंजाब सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय दोनों की ओर से ही अपनी अपनी कमेटी बनाई गई थी, लेकिन दोनों पक्ष ने एक दूसरे की जांच पर भरोसा ना होने की बात कही थी।

कमेटी के सदस्यों में कौन कौन है शामिल?

बात की जाए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की तो इसके सदस्यों में जस्टिस (रिटायर्ड) इंदु मल्होत्रा, डीजी (या नॉमिनी) NIA, डीजी चंडीगढ़ और पंजाब के ADGP (सुरक्षा) शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी की चेयरपर्सन इंदु मल्होत्रा को जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही कमेटी को भी जल्द से जल्द केस की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। हालांकि एससी ने आदेश में समय सीमा तय नहीं की है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story