×

PM Modi Virtual Meeting: कोरोना को लेकर अलर्ट सरकार, आज PM मोदी की मुख्यमंत्रियों संग मीटिंग

PM Modi Virtual Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज एक वर्चुअल समीक्षा बैठक करेंगे जिसमे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 27 April 2022 8:59 AM IST (Updated on: 27 April 2022 8:59 AM IST)
Bjp foundation day
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social media)

PM Modi Virtual Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज एक वर्चुअल समीक्षा बैठक करेंगे जिसमे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। यह बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी।

आपको बता दें कि इस बैठक में सभी केन्द्र शासित प्रदेशों के एलजी (LG) भी शमिल होंगे। प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में देश में कोरोना के मौजूदा हालातों और कोरोना कही पहले की तरह तबाही न मचा दें इसको लेकर राज्यों द्वारा क्या तैयारियों की गई है, इस पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोरोना के वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन भी देंगे।

गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना के मामले बढ़ रहे है,जिसकी वजह से प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गयी ये बैठक खास होगी। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में बूस्टर डोज को लेकर भी चर्चा की जायेगी। तथा जिन राज्यों में केस लगातार बढ़ रहे है उन राज्यों को इसके लिए खास रणनीति बनाने के लिए कहा जा सकता है। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जायगा। जिसमे वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक, वैक्सीन खराब न हो इसके लिए नीति और जरूरी दवा, ऑक्सीजन-हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना का हाल

आपको बता दे कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए केस आये है, और 1,970 लोग ठीक हुए है। देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,30,62,569 हो गई है।तथा देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या भी 15,636 हो गई है। कोरोना से अब तक कुल 4,25,23,311 लोग ठीक हुए है। तो वहीं कोरोना से अब तक कुल 5,23,622 लोगो कि मौत हो चुकी है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story