TRENDING TAGS :
Mann Ki Baat: बापू की पुण्यतिथि पर पहली बार आज आधे घंटे देरी से शुरू होगी PM मोदी के 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 जनवरी को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 85 वें संस्करण के जरिए अपनी बात रखेंगे। ज्ञात हो, कि आज ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि भी है।
Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 30 जनवरी को मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 85 वें संस्करण के जरिए अपनी बात रखेंगे। ज्ञात हो, कि आज ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 74वीं पुण्यतिथि भी है। आज पीएम नरेंद्र मोदी पहले बापू को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करेंगे। उसके बाद मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' शुरू होगी। बता दें, कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पहली बार समय में बदलाव किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) की ओर से बताया गया है, कि इस महीने की मन की बात, जो आज 30 जनवरी को होगी, गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। इससे पहले अब तक हर बार यह प्रोग्राम 11 बजे दिन में शुरू हो जाता था। पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और रेडियो तथा टीवी पर भी इसे देखा-सुना जा सकता है। राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन भी इसका सीधा प्रसारण करता है। गौरतलब है, कि 'मन की बात' प्रधानमंत्री मोदी का वो मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जिसे हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है।
बीजेपी कार्यकर्ता सभी बूथों पर रखेंगे दो मिनट का मौन
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आज पीएम मोदी सहित अन्य नेता राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देंगे। आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता सभी बूथों पर दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे।
अक्टूबर 2014 से हो रहा प्रसारित
उल्लेखनीय है, कि पीएम मोदी के साल 2014 में केंद्र में सरकार बनाने के बाद 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी। इस प्रोग्राम में प्रधानमंत्री तमाम मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं। कार्यक्रम आमतौर पर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इसकी पहली कड़ी अक्टूबर 2014 में प्रसारित की गई थी। साल 2019 में एक छोटी समयावधि को छोड़कर, जब पीएम मोदी ने इसे लोकसभा चुनाव के दौरान रोक दिया था, तब से निर्बाध रूप से प्रसारित हो रहा है।
कोरोना पर प्रधानमंत्री ने की थी बात
बता दें, कि इससे पहले के कार्यक्रम यानी दिसंबर 2021 के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना महामारी और सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन को लेकर बात की थी। तब उन्होंने कहा था, 'जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत 100 साल में आई इस सबसे बड़ी महामारी से लड़ सका। हम सब हर मुश्किल वक्त में एक दूसरे के साथ, एक परिवार की तरह खड़े रहे।' वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा था, 'देश ने कितना अभूतपूर्व काम किया है। कितना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। वैक्सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना, प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि है।