TRENDING TAGS :
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, टीकाकरण को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। मन की बात में पीएम मोदी ने टीकाकरण व कोरोना के बारे में बात की।
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 82वां एपिसोड होगा। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो के पूरे नेटवर्क, दूरदर्शन, एआईआर न्यूज (AIR news) और मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं।
LIVE Updates
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' के 82वें संस्करण को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार साझा करने का आह्वान किया है। आमतौर पर यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार यह चौथे रविवार को होगा जबकि अंतिम रविवार 31 अक्टूबर को है।
देशवासियों से मांगे थे सुझाव और विचार
मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए लोगों से कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव और विचार मांगे थे।
ऐसे दे सकते हैं सुझाव
पीएम मोदी ट्वीट कर कहा था, "इस महीने मन की बात कार्यक्रम 24 तारीख को होगा। मैं आप सभी को इस महीने के एपिसोड के लिए अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।'' इसके अलावा mygov.in पर दी गई जानकारी के अनुसार, आप 1922 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और एसएमएस में प्राप्त लिंक का अनुसरण करके सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव दे सकते हैं। वहीं टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर भी अपने सुझाव रिकॉर्ड करा सकते हैं।
पिछले कार्यक्रम में PM ने वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम का पिछला एपिसोड 26 सितंबर को प्रसारित किया गया था। इसमें नदियों के महत्व, स्वच्छता और वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि आजादी की जंग में खादी का जो गौरव था, वही गौरव आज युवा पीढ़ी खादी को दे रही है। दिल्ली के खादी शो रूम में एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ, ऐसा कई दिन हुए। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे उपहारों की नीलामी से मिलने वाला पैसा नमामि गंगे मिशन को दिया जाएगा।