चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्रियों के ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस पर बोले पीएम मोदी - स्थानीय भाषा को दें बढ़ावा

PM Modi in CJI and CM Conference : प्रधानमंत्री नरेंद्नेर मोदी ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और सभी चीफ जस्टिस का एक जॉइंट कॉन्फ्रेंस संबोधित किया।

Bishwajeet Kumar
Report Bishwajeet KumarPublished By Rakesh Mishra
Published on: 30 April 2022 6:42 AM GMT
PM Narendra Modi
X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

PM Modi in Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में देश के सभी राज्यों के चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्रियों के साथ एक जॉइंट कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस कांफ्रेंस में सभी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तथा केंद्र सरकार में कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiran Rijiju) समेत कई अन्य लोग भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यकाल में मुख्यमंत्रियों और चीफ जस्टिस का यह दूसरा ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस था इससे पहले 2016 में प्रधानमंत्री ने इस तरह के कांफ्रेंस को संबोधित किया था।

बड़ी आबादी के लिए कोर्ट के फैसले को समझ पाना मुश्किल : पीएम मोदी

विज्ञान भवन में चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्रियों की दूसरी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोर्ट के फैसलों को लेकर एक बड़ा बयान दिया। पीएम ने कहा बड़ी आबादी के लिए कोर्ट के फैसले को समझ पाना काफी कठिन हो जाता है।

कांफ्रेंस में मौजूद राज्यों के मुख्यमंत्री (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

स्थानीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने की जरूरत

कॉन्फ्रेंस में चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा हमें कोर्ट में स्थानीय भाषाओं को ज्यादा अहमियत देने की जरूरत है। स्थानीय भाषाओं को अहमियत देने से देश के आम नागरिकों को भी न्याय व्यवस्था में विश्वास बढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने कहा मैं सभी मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के जजों से यह अपील करता हूं कि देश में अंडर ट्रायल करीब 3.5 लाख कैदियों के मसले को जल्द सुलझाया जाए।

कार्यक्रम में बोले कानून मंत्री किरण रिजिजू

केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस कॉन्फ्रेंस का शुरुआत करते हुए कहा कि यह कॉन्फ्रेंस जुडिशरी और सरकार के बीज कंस्ट्रिक्टिव बातचीत तथा ईमानदारी का एक मौका है। इस तरह के कॉन्फ्रेंस से लोगों को न्याय दिलाने में और अधिक मदद मिलेगी।

CJI बोले पीआईएल का हो रहा गलत इस्तेमाल

चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमना (NV Ramana) ने कहा कि जनहित याचिका का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मौजूदा वक्त में अफसरों को डराने तथा प्रोजेक्ट को रोकने के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी लोग पीआईएल का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। आज पीआईएल कॉरपोरेट विरोधियों तथा राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ टूल बन कर रह गया है। चीफ जस्टिस (Chief Justice of India) ने आगे कहा कोर्ट को न्याय का मंदिर कहा जाता है ऐसे में सभी अदालतों को लोगों का स्वागत करना चाहिए तथा कोर्ट के अपेक्षित आभा और गरिमा होनी चाहिए।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story