TRENDING TAGS :
Budget Webinar: पीएम मोदी बोले- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है भारत, सेना का आत्मविश्वास नई ऊंचाई पर
पीएम मोदी बोले, 'बीते कुछ वर्षों में भारत ने रक्षा क्षेत्र में जिस आत्मनिर्भरता पर बल दिया है, उसकी छाया इस साल के बजट में भी दिखी।' उन्होंने कहा, 'गुलामी के समय में भी और आजादी के ठीक बाद भी हमारी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग की ताकत बहुत थी।'
Budget Webinar : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बजट वेबिनार (budget webinar) को संबोधित किया। इस वेबिनार का शीर्षक 'रक्षा में आत्मनिर्भर' ('Aatmanirbharta in Defence-Call to Action') था। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, 'बीते कुछ वर्षों में भारत ने रक्षा क्षेत्र में जिस आत्मनिर्भरता पर बल दिया है, उसकी छाया इस साल के बजट में भी दिखी।' उन्होंने कहा, 'गुलामी के समय में भी और आजादी के ठीक बाद भी हमारी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग (Defense Manufacturing) की ताकत बहुत थी।'
अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस वर्ष के बजट में हमने दूरगामी परिणाम को ध्यान में रखकर योजना बनाई थी। हमारा लक्ष्य देश के भीतर ही रिसर्च (Research), डिजाइन (Design) और डेवलपमेंट (development) से लेकर मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) तक का एक वाइब्रेंट इकोसिस्टम (Vibrant Ecosystem) विकसित करने का ब्लूप्रिंट (blueprint) है।
यही एकमात्र समाधान
प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, 'रक्षा बजट में लगभग 70 प्रतिशत सिर्फ घरेलू इंडस्ट्री के लिए रखा गया है। वो देश की सेना की सराहना करते हुए कहते हैं, हमारी सेना आत्मनिर्भरता का महत्व समझते हुए बड़े फैसले लेती है। उन्होंने आगे कहा, 'जब हम बाहर से यानी दुनिया के दूसरे देशों से हथियार लाते हैं तो उसकी प्रक्रिया बहुत लंबी होती है। हमारे सुरक्षाबलों के हाथों तक पहुंचते-पहुंचते उसमें से कई चलन से बाहर हो जाते हैं। इसका एक ही समाधान है 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' और 'मेक इन इंडिया'।
'भारत की आईटी सेक्टर की ताकत ही बड़ा सामर्थ्य'- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी आगे कहते हैं, 'आज हमारी फौज के पास भारत में बने अस्त्र-शस्त्र और साजो-सामान हैं। इससे सेना के जवानों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। साथ ही, उन्हें गर्व का भी एहसास होता है।' प्रधानमंत्री आगे कहते हैं हमें सीमा पर डटे जवानों की भावनाओं को भी समझना चाहिए। भारत में बनी चीजों को लेकर सैनिकों में अलग तरह का स्वाभिमान होता है। इसलिए हमें हमारे रक्षा उपकरणों के लिए अपने सैनिकों की भावना का आदर और सम्मान करना चाहिए। और ये तभी होगा जब हम आत्मनिर्भर होंगे। पीएम ने आगे कहा, 'भारत का आईटी सेक्टर हमारी ताकत है। वो हमारा बहुत बड़ा सामर्थ्य है। इस ताकत को हम अपने रक्षा क्षेत्र में जितना अधिक इस्तेमाल में लाएंगे, हमारी सुरक्षा उतनी ही बेहतर होगी।
'साइबर सिक्योरिटी बेहद अहम'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में आगे कहा, 'वर्तमान समय में 'साइबर सिक्योरिटी' (cyber security) बहुत अहम है। आज के परिदृश्य में साइबर सुरक्षा सिर्फ डिजिटल वर्ल्ड (digital world) तक सीमित नहीं रह गई। बल्कि, यह राष्ट्र की सुरक्षा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा, पहले के ज़माने में बाहरी कंपनियों से जो सामान खरीदा जाता था, उसमें अक्सर भांति-भांति के आरोप लगते थे। हर खरीदे से विवाद पैदा हो जाता था। मगर आज, अलग-अलग निर्माता (manufacturer) के बीच प्रतियोगिता है। बाहर से हथियार मंगाने पर उससे भ्रष्टाचार के दरवाजे भी खुलते हैं, लेकिन आत्मनिर्भर भारत अभियान ने हमें इसका भी समाधान दिया है।'