TRENDING TAGS :
Delhi: पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग बैठक खत्म
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग चल रही बैठक खत्म हो गई है। पीएम हाउस पर तीन घंटे से ज्यादा ये बैठक चली।
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग चल रही बैठक खत्म हो गई है। पीएम हाउस पर तीन घंटे से ज्यादा ये बैठक चली। बैठक में एलजी मनोज सिन्हा, गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती आठ दलों के 14 नेता शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद वहां के नेताओं के साथ पहली बार पीएम मोदी और अमित शाह की सार्वजनिक बैठक हो रही है। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के नेता अपनी बात रखेंगे कि वहां धारा 370 हटाए जाने के बाद कैसे हालात हैं इसकी जानकारी लेंगे। इसके साथ ही वहां की शांति, स्थिरता, सुरक्षा और विकास के स्थायी वातावरण की बहाली का रोडमैप बन सके और राजनीतिक प्रक्रिया को गति दी जा सके।
पीएम मोदी की इस अहम मीटिंग से पहले जम्मू-कश्मीर में हलचल है, राज्य में 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। लाइन ऑफ कंट्रोल पर भी नज़र पैनी कर दी गई है। वहीं, ज़रूरत पड़ने पर इंटरनेट की सुविधा पर भी रोक लगाई जा सकती है।