×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मोदी ने अचानक बुलाई बैठक, 8 बजे होगा मंत्रियों-अधिकारी संग कोरोना पर मंथन

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम आठ बजे अहम बैठक बुलाई है।

Shivani
Published on: 17 April 2021 6:12 PM IST (Updated on: 17 April 2021 6:23 PM IST)
Narendra Modi
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम आठ बजे अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्र सरकार के मंत्री और आलाधिकारी शामिल होने वाले हैं। बैठक कोरोना के मद्देनजर की जा रही है। ऐसे में सम्भव है कि सरकार कोरोना से रोकथाम को लेकर कुछ बड़ा एलान कर सकती है।

भारत में कोरोना वायरस के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अधिक चिंता की बात कोरोना से लड़ने में संसाधनों की कमी है। कई राज्य वैक्सीन, ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी से परेशान हैं। अस्पतालों में बेड नहीं हैं तो कहीं श्मसान घाटों पर चिता जलाने के लिए जगह नहीं है।

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठक काफी अहम हो सकती है। पीएम अपने मंत्रियों और संबंधित अधिकारीयों संग कोरोना से बने हालातों पर मंथन करेंगे। इस दौरान कुछ बड़े फैसले लिए जाने की भी संभावना है।

कोरोना पर हो सकते हैं बड़े फैसले

गौरतबल है कि इसके पहले पीएम मोदी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ भी बैठक की थी, जिसके तुरंत बाद सीबीएससी की परीक्षाओं को लेकर बड़ा एलान किया गया था। सीबीएससी के दसवी कक्षा के छात्रों की परीक्षा रद्द कर दी गयीं तो वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा स्थगित कर दी गयी।

बता दें कि भारत में लगातार तीन दिनों से दो लाख से अधिक कोरोमा के नए मामले सामने आए हैं। देश में शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,33,757 नए केस मिले। जिससे बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,21,683 हो गई। आंकड़ों के मुताबिक,एक दिन में देशभर में 1338 मरीजों की मौत हो गई। महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1,75,673 हो गई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या साढ़े 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। वैक्सीनेशन भी बड़ी तादाद में हो रहे हैं।



\
Shivani

Shivani

Next Story