×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना का कहर: PM मोदी ने बुलाई 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर गुरुवार यानी 8 अप्रैल की शाम 6.30 बजे बैठक करेंगे।

Shreya
Published By Shreya
Published on: 5 April 2021 7:47 PM IST
कोरोना का कहर: PM मोदी ने बुलाई 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक
X

कोरोना का कहर: PM मोदी ने बुलाई 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक होने के बाद से देश में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसने सरकार की चिंता बढ़ाकर रख दी है। इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आठ अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 संक्रमण के (Corona Virus) बढ़ते मामलों और महामारी के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

आठ अप्रैल की शाम होगी बैठक

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गुरुवार यानी आठ अप्रैल की शाम 6.30 बजे बैठक करेंगे। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी एक हफ्ते के अंदर दूसरी बैठक करने जा रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले ही चार अप्रैल को इस मुद्दे पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने राज्यों से कोरोना से निपटने के लिए कड़े और व्यापक कदम उठाने को कहा था।

पांच स्तरीय रणनीति लागू करने का सुझाव

इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के ताजा संक्रमण के दौर को रोकने के लिए पांच स्तरीय रणनीति टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड व्यवहार और टीकाकरण को गंभीरता और प्रतिबद्धता से लागू करने का सुझाव भी दिया था। गौरतलब है कि भरात में तेजी से कोरोना का प्रसार हो रहा है, ऐसे में केंद्र से लेकर राज्य सरकारें एहतियाती और व्यापक कदम उठा रही हैं।

(फोटो- न्यूजट्रैक)

एक दिन में आए एक लाख से अधिक मामले

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ करीब एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है। इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है। बता दें कि देश के आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोरोना के 80 फीसदी से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। अकेले महाराष्ट्र से ही कुल केसों के 55 फीसदी मामले हैं।



\
Shreya

Shreya

Next Story