×

PM नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन: 'हेल्थ लाइन और फ्रंट लाइन केयर वर्कर्स को Precaution डोज़ दी जाएगी'

कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में बढ़ते ओमिक्रोन वेरिएंट के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी जनता को सावधानियां बरतने को कह सकते हैं।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Divyanshu Rao
Published on: 25 Dec 2021 9:46 PM IST (Updated on: 25 Dec 2021 10:02 PM IST)
PM Modi In Himachal Pradesh: मंडी में पीएम मोदी की जनसभा आज, प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात
X

पीएम मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी ही देर में राष्ट्र के नाम संबोधन देने जा रहे हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ऑफिस ने ट्वीट कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में बढ़ते ओमिक्रोन वेरिएंट के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी जनता को सावधानियां बरतने को कह सकते हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि देश में बढ़ते ओमिक्रोन वेरिएंट के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी जनता को सावधानियां बरतने को कह सकते हैं। साथ ही, कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। अंदेशे इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि नववर्ष को लेकर भी पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

कोरोना वायरस की पहली व दूसरी लहर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब-जब राष्ट्र के नाम संबोधन दिया था, तब-तब उन्होंने बड़े ऐलान ही किये थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि पैनिक नहीं करें, सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें।"

दूसरा हथियार है वैक्सीनेशन

पीएम मोदी ने बताया कि "कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन।"

141 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी गई

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 141 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई है। उन्होंने कहा कि "भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।"

90 प्रतिशत वयस्कों को एक डोज़ लगाई जा चुकी

प्रधानमंत्री ने बताया कि 90 प्रतिशत वयस्कों को एक डोज़ लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि "आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है।"

15-18 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए वैक्सिनेशन प्रारंभ होगा। 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी। फ्रंट लाइन केयर वर्कर्स को Precaution डोज़ दी जाएगी। 10 जनवरी से होगी शुरुआत।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story