TRENDING TAGS :
PM Security Breach: पीएम सुरक्षा चूक पर एक्शन जारी, 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
PM Security Breach: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विवाद गहराने के बाद जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
PM Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर मचे बवाल के बाद पंजाब सरकार भी एक्शन में आती दिख रही है। बुधवार को फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री मोदी का रास्ता अवरूद्ध करने के मामले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिरोजपुर जिले के कुलगढ़ी थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में उन लोगों को आरोपी बनाया गया है जिन्होंने बुधवार को मोगा-फिरोजपुर मार्ग पर प्यारेआणा फ्लाईओवर पर जाम लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का रास्ता रोका था।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विवाद गहराने के बाद जल्द ही इन लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। केंद्र सरकार की ओर से गठित कमेटी की ओर से जांच शुरू होने के बाद अब पंजाब सरकार ने भी कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया है।
दबाव बढ़ने के बाद एक्शन शुरू
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपना रखा है। केंद्र की ओर से भेजी गई टीम ने भी इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बीच पंजाब सरकार की ओर से केंद्र सरकार को बताया गया है कि इस मामले में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इन सभी लोगों के खिलाफ धारा 283 के तहत केस दर्ज किया गया है।
हालांकि यह एक जमानती धारा है मगर पंजाब सरकार इस मामले में केस दर्ज करके यह दिखाना चाहती है कि उसने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वैसे इस मामले में अभी तक किसान संगठनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रधानमंत्री के मार्ग में किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने ही जाम लगाया था। किसान संगठनों की ओर से इस एफआईआर का जोरदार विरोध किए जाने की संभावना है।
केंद्रीय टीम की ओर से पंजाब के पुलिस अफसरों के खिलाफ तीखे तेवर दिखाए जाने के बाद पंजाब पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी शुक्रवार को बठिंडा के एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एसएसपी से इस मामले में 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
जांच में जुटी केंद्र सरकार की टीम
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच कर रहे केंद्रीय दल ने शुक्रवार को फिरोजपुर पहुंचकर मौके का दौरा किया। केंद्रीय टीम ने पंजाब पुलिस के कई वरिष्ठ अफसरों को मौके पर ही तलब कर लिया और काफी देर तक उनसे पूछताछ की। केंद्रीय दल ने उस फ्लाईओवर को भी दौरा किया जिस पर प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक फंसा हुआ था। बाद में सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के बठिंडा एयरपोर्ट लौटने का फैसला किया था। केंद्र सरकार की ओर से नियुक्त की गई कमेटी को जल्द ही इस मामले की पड़ताल करके रिपोर्ट देने को कहा गया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के बाद कुछ अफसरों पर कार्रवाई की जा सकती है।
पाकिस्तानी नाव बरामद
इस बीच पंजाब के फिरोजपुर जिले में पाकिस्तानी नाव की बरामदगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में हुई चूक के मामले को और गंभीर बना दिया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से सतलुज नदी में इस पाकिस्तानी नाव को बरामद किया गया। सतलुज नदी में खड़ी मिली पाकिस्तानी नाव पूरी तरह से खाली थी और इस पर कोई भी सवार नहीं मिला है।
अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि इस पाकिस्तानी नाव पर कौन लोग सवार थे और आखिर में कहां लापता हो गए। फिरोजपुर जिले के जिस इलाके में इस नाव को बरामद किया गया है, उसी के पास बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रुका था। पाकिस्तानी नाव की बरामदगी से हड़कंप मच गया है और पीएम की सुरक्षा में चूक का मुद्दा और भी गंभीर हो गया है। अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।