TRENDING TAGS :
PM Security Lapse News: पीएम मोदी के रूट को लीक करने की पुष्टि, लाउडस्पीकर के जरिए जुटाई गई भीड़, सवालों के घेरे में पंजाब सरकार व पुलिस
PM Security Lapse News: अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रूट के बारे में पहले ही जानकारी हो गई थी। मजे की बात यह भी है कि प्रधानमंत्री जिसे रूट पर फंसे थे, उस रूट का सुझाव भी पंजाब पुलिस की ओर से ही दिया गया था।
पीएम मोदी (फोटो- न्यूजट्रैक)
PM Security Lapse News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पंजाब दौरे के समय सुरक्षा चूक के मामले में राज्य सरकार और पंजाब पुलिस (Punjab Police) लगातार घिरती जा रही है। भाजपा (BJP) की ओर से प्रधानमंत्री के रूट को लीक किए जाने का बड़ा आरोप पहले ही लगाया जा चुका है।
अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रूट के बारे में पहले ही जानकारी हो गई थी। मजे की बात यह भी है कि प्रधानमंत्री जिसे रूट पर फंसे थे, उस रूट का सुझाव भी पंजाब पुलिस की ओर से ही दिया गया था।
मीडिया में ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के रूट के बारे में पहले से जानकारी होने की बात कही है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने लाउडस्पीकर पर अनाउंसमेंट करके भीड़ इकट्ठा की और पूरी रोड पर जाम लगा दिया।
बाद में किसान संगठनों से जुड़े लोग भी मौके पर आ गए। प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक हाइवे पर जाम में फंस रहे और बाद में वे भटिंडा एयरपोर्ट की ओर लौट गए। प्रधानमंत्री के रूट के लीक होने की पुष्टि होने के बाद पंजाब सरकार और राज्य की पुलिस के रवैये को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं।
बगल के गांव से जुटाई गई भीड़
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला अब धीरे-धीरे गंभीर होता जा रहा है। भाजपा ने इस सुरक्षा चूक को लेकर पंजाब सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने तक की मांग कर डाली है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के इस गंभीर मामले में धीरे-धीरे राज्य सरकार घिरती जा रही है। हालांकि राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसे सुरक्षा में चूक मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
दूसरी ओर कई प्रदर्शनकारियों ने कैमरे के सामने माना है कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूट की पहले ही जानकारी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने बगल के गांव प्यारेआणा में लाउडस्पीकर पर घोषणा करके भीड़ जुटाई और सड़क पर आकर डट गए।
एक और ऐसा वीडियो सामने आया है जो पंजाब पुलिस की नीयत पर सवाल खड़े करने वाला है। इस वीडियो में पीएम के रूट पर तैनात पंजाब पुलिस के जवान दिख रहे हैं। वे रास्ता जाम करने वालों को हटाने की जगह उनके साथ चाय की चुस्कियां ले रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा की ओर से लगाए जा रहे आरोपों को और बल मिला है।
तमाम लोगों को मैसेज करके बुलाया गया
पीएम के रूट पर जाम लगाने वाले एक व्यक्ति ने इस बात को स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी मिलने के बाद हमने नजदीक के प्यारेआणा गांव जाकर लाउडस्पीकर के जरिए भीड़ जुटाई और तमाम लोगों को मैसेज करके भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर भीड़ जुटने के बाद ट्राली लगाकर पूरे फ्लाईओवर को जाम कर दिया गया।
फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 20 मिनट तक फंसे रहे और इसके बाद उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया। प्रधानमंत्री जिस इलाके में जाम में फंसे हुए थे उस इलाके को काफी संवेदनशील माना जाता रहा है और यहां से पाकिस्तान का बॉर्डर भी ज्यादा दूर नहीं है। यही कारण है कि सुरक्षा एजेंसियों ने इस चूक को काफी गंभीरता से लिया है। अब इस मामले को लेकर सियासत काफी गरमा गई है और भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
प्रदर्शनकारियों के साथ पंजाब पुलिस की मिलीभगत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के समय सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है मगर पंजाब पुलिस पीएम की सुरक्षा के प्रति बेपरवाह दिखी। एक वीडियो में साफ तौर पर दिखा है कि पंजाब पुलिस के अफसरों और जवानों की सड़क को क्लियर कराने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वे प्रदर्शनकारियों को रूट से हटाने के बजाय उनके साथ चाय की चुस्कियां ले रहे थे। प्रदर्शनकारियों के प्रधानमंत्री के काफिले के पास पहुंचने की आशंका के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने पीएम के वापस लौटने के संबंध में बड़ा फैसला लिया।
भाजपा नेताओं ने भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी जानबूझकर लीक की गई और इसी के बाद प्रदर्शनकारी उस रूट पर आकर बैठ गए जिस रूट से प्रधानमंत्री को जाना था। गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है और पंजाब सरकार से जवाब तलब किया है। हालांकि पंजाब सरकार सुरक्षा में चूक की बात मानने को तैयार नहीं है मगर लापरवाही के आरोप में एक एसएसपी को निलंबित भी किया जा चुका है।