TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM की सुरक्षा में चूक पर चन्नी की मुसीबतें बढ़ीं, अकाली दल और आप ने भी घेरा, CM पद से मांगा इस्तीफा

PM Security Lapse News: पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर भाजपा के साथ ही अब AAP और शिरोमणि अकाली दल ने भी चन्नी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 6 Jan 2022 10:34 AM IST
PM की सुरक्षा में चूक पर चन्नी की मुसीबतें बढ़ीं, अकाली दल और आप ने भी घेरा, CM पद से मांगा इस्तीफा
X

चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

PM Security Lapse News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बुधवार को पंजाब दौरे (PM Modi Punjab Daura) के समय सुरक्षा में बड़ी चूक उजागर होने के बाद पंजाब सरकार (Punjab Government) घिर गई है। प्रधानमंत्री का काफिला (PM Modi Ka Kafila) करीब 20 मिनट तक नेशनल हाईवे (National Highway) पर फंसा रहा और बाद में सुरक्षा अधिकारियों ने बठिंडा एयरपोर्ट (Bathinda Airport) लौटने का फैसला किया।

इस मामले को लेकर भाजपा ने पंजाब की चन्नी सरकार (Charanjit Singh Channi Government) पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा के साथ ही अब आम आदमी पार्टी (AAP) और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने भी चन्नी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक (PM Modi Ki Suraksha Mein Chuk) को स्वीकार नहीं किया जा सकता। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि इस घटना के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं है और उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के बीच मतभेद तो हो सकते हैं मगर प्रधानमंत्री को उच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। राज्य सरकार इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।

पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भी पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब की कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उन्होंने चन्नी सरकार को बेहद कमजोर और अस्थिर बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पंजाब में विस्फोट और बेअदबी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। अब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

मान ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बेहद चिंताजनक है। सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस के नेता आपसी कलह में ही जुटे हुए हैं और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। बुधवार को हुई घटना से पूरे देश में पंजाब का नाम खराब हुआ है। चन्नी सरकार राज्य की जनता को भी सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

मुख्यमंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं

भाजपा से नाता तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले अकाली दल ने भी इस मुद्दे पर चन्नी सरकार पर हमला बोला है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती और यह राज्य सरकार की बड़ी चूक को दर्शाता है। बुधवार को हुई घटना से पूरी तरह साफ हो गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और राज्य की चन्नी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस घटना के बाद चन्नी ने मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। राज्य के मुखिया के रूप में उन्हें इस बड़ी घटना की जिम्मेदारी लेनी ही होगी।

पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और बुधवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला अब सियासी रूप से गरमाता जा रहा है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर पहले ही चन्नी सरकार पर हमलावर है और अब अन्य विपक्षी दलों ने भी राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में सुरक्षा का मुद्दा बेहद अहम होगा और इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story