×

प्रशांत किशोर के ऑ़डियो से मचा हंगामा, बीजेपी आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर बैकफुट पर दिखाई दिए ...

Akhilesh Tiwari
Written by Akhilesh TiwariPublished by APOORWA CHANDEL
Published on: 10 April 2021 11:40 AM IST (Updated on: 11 April 2021 10:01 AM IST)
प्रशांत किशोर के ऑ़डियो से मचा हंगामा, बीजेपी आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
X

प्रशांत किशोर (फोटो-सोशल मीडिया) 

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शनिवार को हो रहा है लेकिन इस बीच ममता बनर्जी के रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर कि पत्रकारों व अन्य लोगों के साथ बातचीत का एक ऑडियो जारी हुआ है। जिसमें दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर ने बंगाल में भाजपा को बड़ा समर्थन मिलने की बात स्वीकार की है। यह ऑडियो लीक होने के बाद हालांकि प्रशांत किशोर ने भाजपा के आईटी सेल को चुनौती दी है कि वह बातचीत का पूरा ऑडियो जारी करे दूसरी ओर बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी शनिवार की दोपहर में इस मुद्दे पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने जा रही है।

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव से पहले बीजेपी के हाथ ऐसा तीर लग गया है जो चुनावी तुक्का साबित हो सकता है। तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो बीजेपी ने लीक किया है, आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने जारी किया है जिसमें वह क्लबहाउस ऐप पर चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं।

इस ऑडियो में प्रशांत किशोर यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और 50% से अधिक हिन्दू मोदी की वजह से बीजेपी को वोट करेंगे। सोशल मीडिया पर यह ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर बैकफुट पर दिखाई दिए उन्होंने कहा कि ऑडियो का चुनिंदा हिस्सा लीक करने के बजाय बीजेपी को पूरा ऑडियो डालना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने ऑडियो क्लिप जारी होने के बाद यह कहा है कि 'यह खुशी की बात है कि बीजेपी के लोग मेरे क्लबहाउस चैट को अपने नेताओं के संबोधन से अधिक महत्व देते हैं। यह हमारे चैट का एक छोटा हिस्सा है। उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें।'

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक के बाद एक कुल चार ट्वीट किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि ''क्लबहाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में, ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार का मानना है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी भाजपा जीत रही है। वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है। बंगाल की 27 प्रतिशत आबादी मतुआ समुदाय भाजपा के लिए वोट कर रही है। बीजेपी के पास जमीन पर कैडर है।''

अमित मालवीय ने आगे लिखा, ''ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार यह मान रहे हैं कि वाम, कांग्रेस और टीएमसी ने पिछले 20 वर्षों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है। इसके चलते जमीन पर आक्रोश है और हिंदुओं का ध्रुवीकरण हुआ है। बोलने वालों को एहसास नहीं था कि चैट सार्वजनिक थी!''

अमित मालवीय ने एक और चैट की बातचीत को अपने शब्दों में लिखा, ''मोदी बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं और इसमें कोई शक नहीं है। देश भर में उनके फॉलोअर्स हैं। ममता बनर्जी के रणनीतिकार ने कहा कि टीएमसी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है।''

सोशल मीडिया पर यह जानकारी वायरल होने के बाद अब प्रशांत किशोर के ऑडियो और दावे को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है प्रशांत किशोर के उस ट्वीट की भी चर्चा हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि बंगाल के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 100 सीट भी नहीं मिलेगी। उन्होंने तब कहा था कि अगर भाजपा 99 से अधिक सीट जीतेगी तो वह चुनावी रणनीतिकार का कार्य छोड़ देंगे। आप सभी की निगाहें शनिवार की दोपहर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रशांत किशोर की क्लब हाउस चर्चा का जिक्र किया जाएगा भाजपा के इस मौके को चुनावी फायदे के तौर पर देख रही है।

Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story