TRENDING TAGS :
High Tea Meeting: राष्ट्रपति संग चाय पर चर्चा करेंगे मोदी के मंत्री, आज शाम होगी खास मुलाकात
High Tea Meeting :राष्ट्रपति की तरफ से आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री समेत सभी मंत्री इस हाई -टी में शामिल रहेंगे।
High Tea Meeting : मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। जहां भाजपा के सभी मंत्रियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने चाय पर बुलाया है। राष्ट्रपति की तरफ से आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत सभी मंत्री इस हाई -टी (High Tea) में शामिल रहेंगे।
बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पिछले महीने फेरबदल और विस्तार के बाद पहली बार सभी मंत्रियों को आज यानि शनिवार को चाय - नाश्ते पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुलाया है। इस हाई - टी (High Tea) को मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से बड़ी कवायद मानी जा रही है। आज 6 बजे केंद्रीय मंत्री परिषद को चाय पर बुलाया गया है।
बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) के कार्यकाल को शेष तीन साल और बचे हैं। जिसको लेकर बचे कार्यकाल का एजेंडा तय किया जाएगा। सभी मंत्रियों की तीन दिन तक यह बैठक चलेगी। यह बैठक 10 अगस्त से 12 अगस्त तक लगातार शाम 6 बजे से शुरू होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक पार्लियामेंट एनेक्सी (Parliament Annexe) में होगी। इस बैठक में सभी मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा बैठक होगी। इसके साथ आने वाले समय के लिए लक्ष्य निर्धारित किये जायेंगे।
आज होगी केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक
आपको बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पिछले महीने 7 जुलाई 2021 को मंत्रिपरिषद में कई मंत्रियों में फेरबदल की गई। यह तीन दिन की बैठक में नए मंत्रियों को उनके कार्य को लेकर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इन नए मंत्रियों को काम संभाले एक महीना हो गया है। इनके कार्य का लेखा जोखा इस बैठक में किया जाएगा। इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने बचे कार्यकाल का एजेंडा इस बैठक में तय करेंगे।