×

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक में पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सर्वदलीय बैठक में पहुंच चुके हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Satyabha
Published on: 18 July 2021 8:51 AM GMT (Updated on: 18 July 2021 9:10 AM GMT)
pm modi
X

सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी फोटो- सोशल मीडिया

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले आज सर्वदलीय बैठक शुरू गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सर्वदलीय बैठक में पहुंच चुके हैं। इस बैठक के लिए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अलग-अलग राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। बता दें कि मानसून सत्र सोमवार यानी 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक चलेगा।

सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goyal), लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury), टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके तिरुचि शिवा संसद पहुंचे हैं। लोकसभा स्पीकर ने नेताओं संग मीटिंग करे दी है। केंद्र सरकार की तरफ से दोपहर 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी

सोनिया ने किया पार्टी में फेरबदल

मॉनसून सत्र से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की रणनीति में बड़ा फेरबदल किया है। सोनिया ने दोनों सदनों में पार्टी के बेहतर कामकाज के लिए दो ग्रुप बनाए हैं। ये ग्रुप रोजाना बैठक करेंगे और पार्टी की रणनीति बनाएंगे। मॉनसून सत्र से पहले सोनिया के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इसी के साथ ये साफ हो गया है कि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता बने रहेंगे। अटकलें थीं कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अब लोकसभा में किसी और को अपना नेता बना सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नेता होंगे।

Satyabha

Satyabha

Next Story