×

पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक, देश की जनता से की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इस बारे में खुद पीएम मोदी

Vidushi Mishra
Published By Vidushi Mishra
Published on: 8 April 2021 3:04 AM GMT
पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक, देश की जनता से की ये अपील
X

फोटो- साभार ट्विटर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इस बारे में खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मैंने आज दिल्ली एम्स में वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पात्र लोगों से वैक्सीन की डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है। पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की दूसरी डोज पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने दी है। नर्स निशा के साथ पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा मौजूद रही। पहली डोज के दौरान भी पी निवेदा मौजूद थीं। वहीं सिस्टर निवेदा ने कहा कि मुझे दूसरी बार पीएम से मिलने का मौका मिला, अच्छा लगा, हमने साथ में फोटो भी लिया।

हमें बहुत अच्छा लगा...

पीएम मोदी को दूसरी डोज लगाने वाली नर्स निशा शर्मा ने कहा, 'आज सुबह ही हमें पता चला कि प्रधानमंत्री को वैक्सीन की दूसरी डोज देनी है, हमें बहुत अच्छा लगा उनसे मिलकर, उन्होंने पूछा कि आप कहां से हो, इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर बात की और साथ में फोटो ली, मुझे गर्व है कि पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला।'

पहली डोज 1 मार्च को

बता दें, पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को ली थी। तब वे अचानक नई दिल्ली स्थित एम्स पहुंचे थे और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' लगवाई थी। उस दौरान दिल्ली स्थित एम्स में काम करने वाली पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी थी। और उनके साथ केरल की नर्स रोसमाना अनिल मौजूद थीं।

ऐसे में वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा था, 'मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की मेरी पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, साथ में, हम भारत को कोरोना मुक्त बनाए।'

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story