TRENDING TAGS :
PM Modi Jammu Visit: अनुच्छेद-370 हटाने के बाद PM मोदी का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा, देंगे ये बड़ी सौगात
PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर दौरे पर जायेंगें। दौरान पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
PM Modi in Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आज पहली बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जम्मू के सांबा में होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) जम्मू कश्मीर में करीब 20,000 करोड रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
जम्मू कश्मीर के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री देश भर के ग्राम सभाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री देश के करीब 1,000 से अधिक ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे तथा जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों में बेहतरीन काम किया होगा उन्हें प्रधानमंत्री सम्मानित भी करेंगे।
जम्मू कश्मीर को पीएम देंगे सौगात
अनुच्छेद-370 हटाने के बाद अपने पहले जम्मू-कश्मीर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर को कई बड़ी परियोजनाओं का सौगात देने जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर के दौरे पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 31 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने बनिहाल काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के 7500 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास करेंगे।
साथ ही जम्मू कश्मीर में कम कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाले दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र नेटवर्क का विस्तार करने के लिए करीब 100 केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 500 किलो वाट तक की है। इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के बाद पल्ली पंचायत देश की पहली ऐसी पंचायत होगी जहां कार्बन न्यूट्रल बनेगा।
पीएम के दौरे से पहले आतंकी हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक पहले ही शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल से महज 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुंजवां इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया। जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर जांच एजेंसियों तथा सेना के लिए चिंता बढ़ गई, हालांकि हमला करने वाले आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
कश्मीर के बाद मुंबई दौरे पर जाएंगे पीएम
आज जम्मू कश्मीर के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम में मुंबई दौरे पर जा रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे वहां उन्हें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें यह पुरस्कार हर साल राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान देने वाले एक व्यक्ति को दिया जाएगा। इसकी शुरुआत मशहूर दिवंगत गायिका लता मंगेशकर की याद में शुरू किया गयी है।