TRENDING TAGS :
'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पर, अमेरिका-ब्रिटेन के राष्ट्र प्रमुखों को छोड़ा पीछे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वैश्विक लोकप्रियता हासिल करते हुए दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्र प्रमुखों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं।
The Morning Consult: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वैश्विक लोकप्रियता हासिल करते हुए दुनिया के तमाम देशों के राष्ट्र प्रमुखों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। यह सूचि एक अमेरिकी कंपनी 'द मॉर्निंग कंसल्ट' द्वारा किए गए एक सर्वे में सामने आई है। इस सर्वे के तहत विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुखों को विभिन्न पैमानों के अनुरूप अनुमोदन रेटिंग प्रदान की जाती है तथा इस रेटिंग के आधार पर ही सूची तैयार की जाती है।
बीते महीने 'द मॉर्निंग कंसल्ट' के आयोजित हुए सर्वे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 प्रतिशत की अनुमोदन रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर काबिज थे तथा इस माह की आई सूची के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमोदन रेटिंग 6 प्रतिशत बढ़कर कुल 77 प्रतिशत हो गई है। इसी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका, इटली, ब्रिटेन समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों को पीछे छोड़ते हुए सबसे लोकप्रिय राष्ट्र प्रमुख की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
'द मॉर्निंग कंसल्ट' द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक विभिन्न देशों के राष्ट्र प्रमुखों को प्राप्त अनुमोदन रेटिंग:
नरेंद्र मोदी (भारत)- 77 प्रतिशत
एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (मेक्सिको)- 63 प्रतिशत
मारियो ड्रैगी (इटली)- 54 प्रतिशत
ओलाफ स्कोल्ज़ो (जर्मनी)- 45 प्रतिशत
फुमियो किशिदा (जापान)- 42 प्रतिशत
जस्टिन ट्रूडो (कनाडा)- 42 प्रतिशत
जो बाइडेन (अमेरिका)- 41 प्रतिशत
इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस)- 41 प्रतिशत
बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन)- 33 प्रतिशत
आपको बता दें कि 'द मॉर्निंग कंसल्ट' विशेषकर रूप से दुनियाभर के कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों की अनुमोदन रेटिंग को ट्रैक करता है, जो कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिकी नेताओं के अनुमोदन रेटिंग दर्ज करने का काम कर रहा है। जिसे वह नियमित रूप से अपने वेबसाइट और अन्य जगहों पर प्रकशित करता रहता है।