×

Rahul Gandhi के बयान से अमेरिका ने झाड़ा पल्ला, कहा- चीन, पाकिस्तान ही दे इसका जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के खिलाफ संसद में बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'केंद्र की गलत नीतियों के चलते चीन और पाकिस्तान साथ आए।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 3 Feb 2022 11:10 AM IST
rahul gandhi says in china and pakistan
X

rahul gandhi says in china and pakistan

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की विदेश नीति (Foreign Policy) के खिलाफ संसद में बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'केंद्र की गलत नीतियों के चलते चीन और पाकिस्तान (China and Pakistan) साथ आए।' जब इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Edward Ned Price) से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'वे इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते।

दरअसल, नेड प्राइस से पूछा गया था, कि राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अप्रभावी नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान पहले से कहीं ज्यादा करीब आए हैं, तो इस पर उनका जवाब था, 'मैं निश्चित रूप से इन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करूंगा। उन्होंने आगे कहा, कि यह पाकिस्तान और चीन का मुद्दा है। इसे उन दोनों देशों पर ही छोड़ देना चाहिए।'

ये था अमेरिका का जवाब

इसके बाद नेड प्राइस से जब पूछा गया, कि क्या आपको लगता है कि पाकिस्तान चीन के साथ इतनी निकटता से क्यों काम कर रहा है? क्या आपको लगता है अमेरिका ने उन्हें अलग थलग छोड़ दिया? इस पर नेड प्राइस बोले, 'हमने दुनिया के सामने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी देश को अमेरिका और चीन में किसी एक को चुनने की जरूरत नहीं है। जब अमेरिका के साथ संबंधों की बात आती है तो हमारा इरादा देशों को विकल्प प्रदान करने का रहता है।' प्राइस बोले, 'पाकिस्तान हमारा रणनीतिक साझेदार है। हमारे इस्लामाबाद से अहम रिश्ते हैं। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम विभिन्न मोर्चों पर तवज्जो देते हैं।'

क्या कहा था राहुल ने?

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बुधवार को लोकसभा में बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, कि 'मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान और चीन एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा, हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, वह कम नहीं है। यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है। आपने हमें कहां पहुंचा दिया है।'

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अतिथि क्यों नहीं?

साथ ही राहुल गांधी ने ये भी दावा किया, कि भारत के पास इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अतिथि नहीं था। क्योंकि, देश पूरी तरह से अलग और घिरा हुआ है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी खुद से पूछें कि गणतंत्र दिवस (Republic day) पर आपको मेहमान क्यों नहीं मिल पा रहे। हम श्रीलंका (Sri Lanka), नेपाल (Nepal), म्यांमार (myanmar), पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan) और चीन (China) से घिरे हुए हैं। हर जगह हम घिरे हैं। हमारे विरोधी भी हमारी इस स्थिति को बेहतर तौर पर समझते हैं।'

एस.जयशंकर ने राहुल को दिलाया इतिहास

लोकसभा (Lok Sabha) में दिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इन दावों को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने खारिज किया। जयशंकर बोले, 'राहुल गांधी ने लोक सभा में आरोप लगाया है, कि इस सरकार के कारण पाकिस्तान और चीन एकजुट हो गए। इसके बाद उन्होंने उन्हें इतिहास की याद दिलाते हुए कहा, '1963 में, पाकिस्तान ने अवैध रूप से शक्सगाम घाटी को चीन को सौंप दिया। चीन ने 1970 के दशक में पीओके (P0K) के रास्ते से काराकोरम राजमार्ग का निर्माण किया। वहीं, राहुल के गणतंत्र दिवस समारोह पर मेहमान नहीं मिलने वाले बयान पर विदेश मंत्री ने कहा, क्या राहुल गांधी को पता नहीं है कि अभी कोरोना काल चल रहा है?'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story