×

राहुल गांधी समेत कांग्रेस सांसदों ने रक्षा कमेटी का किया वॉकआउट, ये है वजह

राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेस सांसदों ने संसदीय रक्षा कमेटी का वॉकआउट कर दिया है। राहुल ने डोकलाम समेत सीमाओं के दूसरे मुद्दे पर चर्चा करने की मांग की थी।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Shreya
Published on: 14 July 2021 7:44 PM IST (Updated on: 14 July 2021 7:56 PM IST)
राहुल गांधी समेत कांग्रेस सांसदों ने रक्षा कमेटी का किया वॉकआउट, ये है वजह
X

राहुल गांधी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Defence Parliamentary Committee: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज यानी बुधवार को संसदीय रक्षा कमेटी (Defence Parliamentary Committee) का वॉकआउट कर दिया। दरअसल, उन्होंने कमेटी के सामने डोकलाम समेत सीमाओं के दूसरे मुद्दे पर चर्चा करने की मांग रखी थी, लेकिन कमेटी द्वारा उनकी मांग को खारिज कर दिया गया। जिसके बाद ही उन्होंने संसदीय रक्षा कमेटी का वॉकआउट कर दिया।

राहुल गांधी के अलावा अन्य कांग्रेस सांसद भी सांसद रक्षा कमेटी के बैठक से बाहर आ गए। बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी रक्षा कमेटी की बैठक का वॉकआउट कर चुके हैं। बीते साल दिसंबर में उन्होंने ऐसा किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सांसदों की ओर से संसदीय रक्षा कमेटी (Defence Parliamentary Committee) के सामने से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी LAC पर चर्चा करने की मांग की थी, लेकिन अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस सांसदों की यह मांग ठुकरा दी गई। जिसके बाद राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस सांसद बैठक से उठकर बाहर चले गए।

राहुल गांधी (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इससे पहले कब किया था कमेटी का वॉकआउट?

इससे पहले बीते साल दिसंबर में जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (General Bipin Rawat) रक्षा कमेटी को रक्षा यूनिफॉर्म के बारे में बता रहे थे तो राहुल उन्हें टोकते हुए लद्दाख में चीन के खिलाफ रणनीति के बारे में सवाल करने लगे थे। उन्होंने कहा था कि लद्दाख में हमारी तैयारी पर चर्चा होनी चाहिए। जिस पर कमेटी के अध्यक्ष जुआल ओराम ने राहुल को बीच में बोलने से रोका तो राहुल कांग्रेस सांसदों के साथ मीटिंग छोड़कर चले गए थे।

इस मुद्दे पर बाद में राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बैठक में उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया जो कि गैर लोकतांत्रिक और उनके अधिकारों का हनन है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story