×

700 किसानों की मौत: संसद में मोदी सरकार पर गरजे राहुल, किसानों का डाटा हम देंगे आपको

700 किसानों की मौत: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi attacks on modi govt) ने मंगलवार 06 दिसंबर को संसद में एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा में कांग्रेस नेता ने एक बार फिर किसानों का मुद्दा उठाया।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 7 Dec 2021 9:34 AM GMT
700 किसानों की मौत: संसद में मोदी सरकार पर गरजे राहुल, किसानों का डाटा हम देंगे आपको
X

rahul gandhi attacks on modi govt: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने मंगलवार 06 दिसंबर को संसद में एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा में कांग्रेस नेता ने एक बार फिर किसानों का मुद्दा उठाया। राहुल ने केंद्र सरकार से कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा देने की मांग आज फिर दोहरायी।

राहुल गांधी ने संसद में हमलावर रुख के साथ सरकार के मंत्रियों से कहा, 'आपकी सरकार कह रही है कि कोई किसान शहीद नहीं हुआ। आपके पास किसानों के नाम नहीं हैं। तो ये डाटा मैं आपको देना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि उन किसानों को उनका हक मिले। उनके परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिए जाएं।'

'पीएम ने माफी मांगी, कृषि मंत्री कहते हैं कोई डाटा नहीं है'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'किसान आंदोलन में 700 किसानों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और किसानों से माफी मांगी। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। लेकिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से जब पूछा गया, कि आंदोलन में कितने किसानों की मौत हुई, तो उन्होंने कहा, कोई डाटा उपलब्ध नहीं है।'

पंजाब सरकार ने 400 किसानों को 5 लाख की मदद दी

राहुल गांधी अपने संबोधन में कहते हैं, 'पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है। 152 किसानों के परिजनों को रोजगार दिया गया है। इसके अलावा हरियाणा के 70 किसानों की भी इस आंदोलन के दौरान मौत हुई। यह भी रिपोर्ट में दे दूंगा।' राहुल गांधी बोले, मैं चाहता हूं जो किसानों का हक है, वह उन्हें जरूर मिले। कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी ने माफी मांगी।अब किसानों को उनका हक मिलना ही चाहिए।'

हालांकि, राहुल गांधी संसद में अपने संबोधन के दौरान काफी गुस्से में दिखे। संबोधन ख़त्म करने के बाद वो संसद से वॉकआउट कर गए। लेकिन एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story