×

यात्रियों के लिए खुशखबरी: अप्रैल से चलेंगी ये सभी ट्रेनें, देखें लिस्ट

स्पेशल ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब रथ जैसी ट्रेनों के साथ-साथ सुपरफास्ट ट्रेने शामिल है।

Apoorva chandel
Published on: 31 March 2021 1:45 PM IST
यात्रियों के लिए खुशखबरी: अप्रैल से चलेंगी ये सभी ट्रेनें, देखें लिस्ट
X

स्पेशल ट्रेन (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते रेलवे अभी सभी ट्रेनों का संचालन नहीं कर रही है। ऐसे में बस कुछ ट्रेनों का संचालन किया रहा है जिससे यात्रियों को सुविधा रहे। वहीं रेल यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। आइये जानते है कौन-कौन है वो स्पेशल ट्रेने।

अप्रैल से शुरू होगा संचालन

रेलवे द्वारा इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन अप्रैल माह से शुरू कर दिया जाएगा। इन सभी स्पेशल ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब रथ जैसी ट्रेने शामिल है। वहीं कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया जाएगा।

जानें कौन-कौन है वो ट्रेने

- गाड़ी संख्या02265/02266 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल को सप्ताह में 03 दिन चलाया जाएगा।

- 04051/04052 नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन किया जाएगा।

- इसके अलावा गाड़ी संख्या 02046/02045 चंडीगढ-नई दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रेस 6 दिन चलेगी।

- कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली 06097/06098 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का भी संचालन किया जाएगा।

- जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 06155/06156 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन-मदुरई सप्ताह में 02 दिन चलेगी।

- वहीं, 02013/02014 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी। गाड़ी सख्या 02013 नई दिल्ली-अमृतसर सूचना तक नई दिल्ली शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस 10 अप्रैल सांय 04.30 बजे प्रस्थान कर रात को 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

- यहीं ट्रेन वापसी में 11 अप्रैल को 4.55 बजे सुबह चलकर उसी दिन 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

- 06151/06152 चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई के बीच साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल ट्रेन संचालित होगी।

Apoorva chandel

Apoorva chandel

Next Story