TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rajya Sabha: सदन से रिटायर हुए 72 सांसद, विदाई संबोधन में PM मोदी ने कहा- अनुभवी साथी के जाने की खलती है कमी

Rajya Sabha: गुरुवार को राज्यसभा के कुल 72 सांसद सदस्य रिटायर हो रहे हैं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर उच्च सदन को संबोधित करते हुए रिटायर होने वाले सांसदों के विषय में अपनी राय प्रस्तुत की।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 31 March 2022 1:07 PM IST (Updated on: 31 March 2022 1:16 PM IST)
mp retired
X

सदन से रिटायर हुए 72 सांसद (फोटो-सोशल मीडिया)

Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 31 मार्च को राज्यसभा सांसदों को संबोधित किया। आपको बता दें कि गुरुवार को राज्यसभा के कुल 72 सांसद सदस्य रिटायर हो रहे हैं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर उच्च सदन को संबोधित करते हुए रिटायर होने वाले सांसदों के विषय में अपनी राय प्रस्तुत की। पीएम मोदी ने इस अवसर ओर कहा कि-"सदन से अनुभवी साथी के जाने की कमी हमेशा खलती है तथा अनुभव की ताकत हमेशा ज्ञान से अधिक होती है।"

इसी के साथ अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे राजस्यभा सदस्यों के पास बहुत अनुभव है और इसी बलबूते पर कभी-कभी अनुभव में ज्ञान से अधिक शक्ति और सामर्थ्य देखा जाता है।

राज्यसभा अध्यक्ष एम.वेंकैया नायडू ने गुरुवार को सदन के इस अवसर पर अन्य सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने और उचित व्यवहार करने की भी अपील की।

पीएम मोदी ने बड़ी संख्या में राज्यसभा सांसदों के रिटायर होने के अवसर पर उन्हें वापस से सदन में आने की भी बात कही तथा साथ ही सांसदों के योगदान और शासन से प्राप्त अनुभव को लेकर कहा कि इस सदन का हमारे जीवन में बहुत योगदान रहा है और अब इस सदन के सदस्य के रूप में प्राप्त अनुभव को देश के चारों दिशाओं में लेकर जाना चाहिए।

वर्तमान से लेकर जुलाई माह के बीच राज्यसभा सांसद पद से रिटायर होने वाले सांसदों की सूची में आनंद शर्मा, जयराम रमेश, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, पी. चिदंबरम, प्रफुल पटेल, संजय राउत, सुब्रमण्यम स्वामी, रूपा गांगुली, एमसी मैरी कॉम, एमजे अकबर, ए. के. एंटनी, विवेक तन्खा, वी. विजयसाई रेड्डी, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, पी. चिदंबरम, अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्रा, संजय राउत, प्रफुल्ल पटेल और के. जे. अल्फोंस जैसे अन्य अन्य बड़े दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story