TRENDING TAGS :
भारत में मची तबाही: हर तरफ रोते-बिलखते लोग, बढ़ते मामलों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
यूपी के लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए यूपी में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे अधिक 129 लोगों की मौत हो गई।
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से तबाही से मची हुई है। हर तरफ लोग अपनों को बचाने के लिए इस अस्पताल से उस अस्पताल भटक रहे, तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल रही, फिर लंबी कतारें होने की वजह से एंबुलेंस में मरीज की मौत हो जा रही है। हफ्ते भर से कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी संक्रमित मरीजों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते लोगों को बेड तक नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 50 लाख 61 हजार 919 हो गई है। बीते 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1619 लोगों की मौत हुई है।
लगातार बढ़ रहे मौतों के आकड़ें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 29 लाख 53 हजार 821 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि मौजूदा स्थिति में 19 लाख 29 हजार 329 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 78 हजार 769 हो गई है।
यूपी के लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए यूपी में रविवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक सबसे अधिक 129 लोगों की मौत हो गई जबकि 30,596 नए मामले सामने आए। ऐसे में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाए गए, जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है। जिसमें 129 और मरीजों की मौत हो चुकी है।
टूटे सारे रिकॉर्ड
इस बीच महाराष्ट्र के हाल देखें तो रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 68,631 मामले आए। जिनमें से 503 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक संक्रमितों की संख्या 38,39,338 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 60,473 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,419 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्वाधिक मामले हैं। राज्य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 6,59,927 हो गई है।
इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महामारी से 28 और लोगों की मौत हो गई तथा राज्य में इस बीमारी से अब तक 10,568 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं कोलकाता में आज संक्रमण के सर्वाधिक 2,197 नए मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में महामारी के 1,860 नए मामले सामने आए हैं।