×

वित्त वर्ष 2022 में 10.5 फीसदी रह सकती है GDP की वृद्धि दर: RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि, मुझे विकास के अनुमान को नीचे की ओर संशोधित करने का कोई कारण नहीं दिखता है...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 15 July 2021 12:51 PM GMT
RBI Governor Shaktikanta Das
X

गवर्नर शक्तिकांत दासगवर्नर शक्तिकांत दास ( social media)

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अप्रैल में हुई मौद्रिक नीति की समीक्षा में 2021-22 के दौरान आर्थिक वृद्धि 10.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। उन्होंने कहा कि, 'मुझे विकास के अनुमान को नीचे की ओर संशोधित करने का कोई कारण नहीं दिखता है। बता दें कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में 2020-21 में 7.3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था जनवरी-मार्च 2021 में 1.6 फीसदी वृद्धि हासिल की गई।

उत्पादन में 2 लाख करोड़ का नुकसान

RBI ने अनुमान लगाया था कि कोरोना की दूसरी लहर में वित्त वर्ष के दौरान उत्पादन में दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। आर्थिक उत्पादन के नुकसान का JDP के साथ सीधा संबंध नहीं हो सकता है, लेकिन यह अर्थव्यवस्था में मूल्यवर्धन में नुकसान की ओर इशारा करता है।

टीकाकरण की गति तय करेगी पुनरुद्धार का रास्ते

पिछले महीने RBI के अधिकारियों के एक लेख में कहा गया था कि कोविड-19 टीकाकरण की गति और पैमाना आर्थिक पुनरुद्धार के रास्ते को तय करेगा। साथ ही यह भी कहा गया था कि अर्थव्यवस्था में महामारी और पहले से मौजूद चक्रीय और संरचनात्मक बाधाओं से पार पाने की जरूरी क्षमता तथा मजबूती है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story