TRENDING TAGS :
Sputnik V Vaccine: रुसी वैक्सीन का भारत में उत्पादन शुरू, बनेंगे हर साल 10 करोड़ डोज
Sputnik-V: पैनेसिया बायोटक (Panacea Biotec) हर साल 10 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार करेगी।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार ने कोरोना टीकाकरण (corona vaccine) अभियान को तेज कर दिया था । लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की भारी कमी के कारण ये अभियान सफल होता नहीं दिख रहा । वहीं दूसरी तरफ देश की बड़ी दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक (Panacea Biotec) ने रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ करार किया है । जिसके बाद उन्होंने वैक्सीन स्पूतनिक-V का उत्पादन शुरू कर दिया है । पैनेसिया बायोटक हर साल 10 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन करेगी ।
खबरों की माने तो इसी साल अप्रैल में भारत में स्पूतनिक-V वैक्सीन को रजिस्टर किया गया । इससे पहले पैनेसिया बायोटेक ने ऐलान किया था कि RDIF और पैनेसिया बायोटेक हर साल स्पूतिनक-V के 10 करोड़ डोज का उत्पादन करेगी । जिसके बाद अब स्पूतिनक-V ने जानकारी दी है कि पैनेसिया बायोटेक वैक्सीन निर्माण में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करती है ।
बता दें, देश में 1 मई से कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू कर दिया गया था । जिसमें 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है । लेकिन कई राज्यों में ये वैक्सीन लोगों को फ्री में नहीं लगाई जा रही है। वहीं 18से 44 साल के लोगों को एस्ट्रेजेनिक के सहयोग से तैयार सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक लगाई जा रही है । हालांकि ये कंपनियां पर्याप्त संख्या में वैक्सीन देने में सफल नहीं रही । जिसके चलते अन्य वैक्सीन कंपनियां पर विचार किया जा रहा है ।
सबसे पहले वैक्सीन बनाने की घोषण यहां
आपको बता दें, कि रूस ने कोरोना को जड़ से हटाने के लिए सबसे पहले कोरोना वैक्सीन बनाने की घोषण अगस्त 2020 में ही कर दी थी । लेकिन ट्रायल के समय एक्सपर्ट्स ने इस वैक्सीन पर चिंता जताई थी । भारत में तीसरे फेज में ट्रायल की अनुमति दी गई थी ।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।