×

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगा भारतीय सेना का पुराने और नए युग का दौर, मेजर जनरल आलोक कक्कड़ बताई ये खास बात

Republic Day 2022: दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर गणतंत्र दिवस परेड में मार्चिंग दस्तों में सैनिकों की संख्या 144 से घटाकर 96 कर दी गई है।

Deepak Kumar
Written By Deepak KumarPublished By Network
Published on: 23 Jan 2022 4:20 PM IST
Republic Day Parade 2022
X

गणतंत्र दिवस परेड (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस 2022 की परेड में भारतीय सेना के पुराने और नए युग की वर्दी और हथियारों का का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि बीटिंग रिट्रीट समारोह में लेजर मैपिंग और ड्रोन शो को शामिल किया जाएगा। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेजर जनरल आलोक कक्कड़ (Major General Alok Kakkar) ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर गणतंत्र दिवस परेड में मार्चिंग दस्तों में सैनिकों की संख्या 144 से घटाकर 96 कर दी गई है।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में मार्चिंग दल में सैनिकों की संख्या में कमी

दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ और परेड के दूसरे-इन-कमांड अधिकारी ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में सक्षम होने के लिए मार्चिंग दल में सैनिकों की संख्या में कमी की गई है। उन्होंने कहा कि परेड में पहले मार्चिंग दस्तों में 144 सैनिकों की संख्या होती थी, लेकिन इस बार कोरोना के कारण इस संख्या को घटाकर 96 कर दिया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि सैनिक 12 पंक्तियों और आठ स्तंभों में मार्च करते हुए दिखाई देंगे।

परेड में किए कुछ अन्य बदलाव

परेड में कुछ अन्य बदलावों को शामिल किया गया है। पहले मार्चिंग टुकड़ियों की परेड के लिए लाल किले पर समाप्त होता थी। वहीं, अब ये परेड नेशनल स्टेडियम तक ही होगी। उन्होंने कहा, "रिपब्लिक डे परेड जो रायसीना हिल्स से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से लाल किले तक जाती है, अब इस बार केवल COVID-19 के मद्देनजर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। केवल झांकी ही लाल किले तक लगेगी।" .

30 मिनट की देरी से शुरू होगी इस साल गणतंत्र दिवस परेड

मेजर जनरल आलोक कक्कड़ (Major General Alok Kakkar) ने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10 बजे के निर्धारित समय पर नहीं बल्कि 30 मिनट की देरी से शुरू होगी। यानी सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।" साथ में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की 8 टुकड़ियां शामिल होंगी, जिसमें थल सेना की 6 टुकड़ियां, वायु सेना और नौसेना की एक-एक टुकड़ी शामिल होगी। पैराशूट रेजिमेंट की टुकड़ी नवीनतम टैवर राइफलों के साथ नई लड़ाकू वर्दी पहनेगी।

इस पर पैराशूट रेजिमेंट (Parachute Regiment) के आकस्मिक कमांडर मेजर विशेष ने कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड में नई लड़ाकू वर्दी पहनना एलीट फोर्स पैराशूट रेजिमेंट के लिए बहुत गर्व का क्षण होगा।"

सेना आयुध कोर (army ordnance corps) के आकस्मिक कमांडर लेफ्टिनेंट मनीषा बोहरा ने कहा, "गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना हम सभी के लिए बहुत सम्मान की बात है और हम सभी इसके लिए बहुत कठिन अभ्यास कर रहे हैं।"

- वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेजर जनरल ने यह भी कहा कि मशीनीकृत कॉलम में विंटेज और नए उपकरणों का "अद्वितीय" मिश्रण देखा जाएगा। उन्होंने कहा, "सामने, कवच कॉलम में, आप पीटी -76 और सेंचुरियन टैंकों को देखेंगे, जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में भाग लिया था। इसके बाद मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन होगा।"

- उन्होंने कहा, "कुल 16 मार्चिंग दस्ते होंगे। इनमें से आठ भारतीय सशस्त्र बलों के, चार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के, दो एनसीसी के और एक-एक दिल्ली पुलिस और एनएसएस के होंगे।"

- मेजर जनरल कक्कड़ ने बताया कि परेड में कुल 21 झांकियां दिखाई जाएंगी।

- दो मोटर साइकिल फॉर्मेशन होंगे। महिला टीम बीएसएफ की और पुरुष टीम आईटीबीपी की होगी।

- मेजर जनरल ने कहा, "15 फॉर्मेशन में भारतीय वायुसेना के 75 विमान फ्लाईपास्ट करेंगे।"

- दिल्ली के विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह में दो नई चीजें देखने को मिलेंगी।

- मेजर जनरल ने कहा कि समारोह समाप्त होने के बाद नॉर्थ और साउथ ब्लॉक की दीवार पर लेजर से प्रोजेक्शन मैपिंग की जाएगी। इसके बाद एक ड्रोन शो होगा जिसमें 1,000 ड्रोन हिस्सा लेंगे।

- अधिकारी ने नए गीत ऐ मेरे वतन के लोगन के चयन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और बीटिंग रिट्रीट समारोह से ईसाई भजन एबाइड विद मी को हटा दिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story