×

Mohan Bhagwat: अमरावती पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोगों पर बोला हमला

Mohan Bhagwat: आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत गुरूवार को अमरावती जिले स्थित कंवरराम धाम में संत कंवरराम के प्रपौत्र साईं राजलाल मोरदिया के धाम की गद्दी पर विराजमान होने के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Monika
Published on: 29 April 2022 12:31 PM IST
RSS chief Mohan Bhagwat
X

RSS प्रमुख मोहन भागवत (photo : social media )

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सरसंघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) बीते दिन गुरुवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले स्थित आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने हए थे। इस दौरान मोहन भागवत ने लोगों से द्वेष त्याग एकजुट रहने का संदेश दिया और हिंसा जैसी गतिविधियों से किसी भी समाज का भला ना होने की बात कही तथा साथ ही सरसंघचालक से देश में हिंसा को बढ़ावा दे रहे लोगों पर हमलावर होते हुए कहा कि समाज के ऐसे लोगों का अंत अब बेहद ही नज़दीक है।

आपको बताता दें की आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत गुरूवार को अमरावती जिले स्थित कंवरराम धाम में संत कंवरराम के प्रपौत्र साईं राजलाल मोरदिया के धाम की गद्दी पर विराजमान होने के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था तथा समारोह के दौरान कंवरराम धाम में सैकड़ों की भीड़ उपस्थित रही।

इस दौरान मोहन भागवत ने अभिभाषण देकर समारोह में उपस्थित अभी लोगों को संबोधित किया तथा समाज में व्याप्त हिंसा के नुकसान और एकजुटता तथा समरसता के फायदे लोगों को गिनाए।

हिंसा से कभी भी किसी का भला नहीं

कार्यक्रम के दौरान मोहन ने कहा कि-"हिंसा से कभी भी किसी का भला नहीं हो सकता। हमें सदैव दूसरों की मदद करने और मानवता की रक्षा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए और यदि हमें मानवता की रक्षा करनी है तो यकीनन सभी धर्मों को एकजुट होकर साथ आने की आवश्यकता है।"

मोहन भागवत ने हाल ही में देश में घटित कुछ हिंसक घटनाओं का ज़िक्र करते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि देश में हो भी हिंसा प्रिय समाज है उसका अंत अब बेहद ही नज़दीक है, वह अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं। इसी के साथ मोहन भागवत ने सनातन धर्म की महानता का बखान करते हुए कहा कि जिस किसी ने भी सनातन धर्म को खत्म करने की कोशिश वह खुद-ब-खुद विनाश की ओर अग्रसर हो गया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story